10000

Thursday, 29 March 2018

आरपीआईआईटी कॉलेज के लेक्चररों को चार माह से वेतन नही मिला

PARVEEN KAUSHIK

*घरौंडा : 29 मार्च*

* बसताड़ा स्थित आरपीआईआईटी कॉलेज के लेक्चररों को पिछले चार माह से वेतन नही मिला है। वेतन न मिलने से नाराज लेक्चररों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर कॉलेज के गेट पर एकत्रित होकर जमकर बवाल काटा। लेक्चररों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन 
लेक्चररों का शोषण करने के साथ-साथ वेतन नही दे रहा है। जिसके कारण उनका बजट बिल्कुल बिगड़ गया है और उनके परिवार भूखे मरने की कगार पर है। कक्षाओं में पढ़ाई बाधित होने पर छात्रों ने भी लेक्चररों का समर्थन करते गेट पर आकर कॉलेज

प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।  बसताड़ा स्थित टेक्निकल व मेडिकल कॉलेज में कार्यरत अनुदेशकों और लेक्चरर ने बीते एक सप्ताह से कक्षाओं का बहिष्कार कर रखा है। गुरुवार को मेनेजमेंट का विरोध करते हुए सभी अध्यापक व कर्मचारी कॉलेज के मेन गेट पर एकत्रित हुए और स्ट्राइक की घोषणा कर दी। लेक्चरर की स्ट्राइक से कॉलेज प्रबन्धन में हड़कम्प मच गया। लेक्चरर कपिल मोगा, मुकेश मान, अंकुश शर्मा, पवन राणा, रवि गुप्ता, समर राणा, रविंद्र बिष्ट, राहुल, राजेश, महिमा, रेखा, दीपिका व अन्य का आरोप है कि चार महीनों से किसी भी कर्मचारी को सेलरी नहीं दी जा रही। जिसको लेकर वे कई बार कॉलेज प्रशासन से सैलरी देने की मांग कर चुके है लेकिन हर बार उन्हें मात्र आश्वासन देकर लौटा दिया जाता है। मैनेजमेंट के अधिकारियो ने स्टाफ को मनाने की कोशिश की, लेकिन वे सैलरी दिए जाने की मांग पर अड़े रहे। विरोध कर रहे स्टाफ ने ऐलान किया कि जब तक उन्हें बकाया पैसा नहीं दिया जाता, वे
कक्षाओं में नहीं जाएंगे। *
*छात्रों के समर्थन से बढ़ा हंगामा-*
* कॉलेज में चल रहा हंगामा उस समय और अधिक बढ़ गया, जब कॉलेज के छात्र अध्यापकों के समर्थन में उतर आए। भड़के छात्रों ने कोलेज प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। छात्रों ने कहा कि अध्यापकों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर रखा, जिसका सीधा असर उनकी पढ़ाई पर पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन छात्रों से पूरी फीस वसूलता है, लेकिन उनकी शिक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। ट्रांसपोर्ट के नाम पर छात्रों से 24 हजार की रकम ली गई, बावजूद इसके उन्हें बस सुविधा नहीं मिल रही। कॉलेज परिसर में कई घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद आखिरकार मैनेजमेंट बोर्ड ने लेक्चरर व स्टाफ कर्मचारियों को मनाने की कोशिश की और आश्वासन दिया कि आज ही बकाया सैलरी के चैक सभी अध्यापकों व स्टाफ को दे दिए जाएगें। चैक दिए जाने के आश्वासन के बाद सभी लेक्चरर वापस कक्षाओं में लौट गए। *
*बॉक्स-*
*पिछले साल के काट दिए चैक-*
* कॉलेज लेक्चररों का कहना है कि वे कॉलेज प्रबंधन के इस आश्वासन पर कक्षाओं में लौट गए थे कि उन्हें आज ही उन्हें दो माह के वेतन के चैक दे दिए जाएंगे। लेकिन कॉलेज प्रबंधन द्वारा जान-बूझकर सभी चैक 2017 की तारीख में काट दिए है।
जिससे लगता है कि कॉलेज प्रबंधन उनकी सेलरी नही देना चाहता है और जान-बूझकर शरारत कर रहा है। *
*वर्जन-*
* मार्च महीनें में क्लोजिंग चल रही है। जिस वजह से इस महीनें में लेन-देन को लेकर कुछ दिक्कत आई है। कॉलेज लेक्चरर व स्टाफ का जो भी बकाया है, उसके चैक आज दे दिए जाएंगे। सभी लेक्चरर वापिस कक्षाओं में लौट गए है। *
*-आर.के. गौड़, डीन, आरपीआईआईटी, बसताड़ा *


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...