जनसभा से नदारद रहे इलाके के वरिष्ठ कांग्रेस नेता-
घरौंडा: 22 मार्च , प्रवीण कौशिक

तंवर ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में यहीं भाजपा के शीर्षस्थ नेता आधार कार्ड का विरोध करते थे और अब हर योजना में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया देश के बड़े-बड़े पूंजीपति देश का अरबों रूपया लेकर फरार हो गए और भाजपा सरकार उनको अभी तक गिर तार नही कर सकी। भाजपा ने देश के करोड़ों लोगों को मंूगेरी लाल के हसीन सपने दिखाए थे। वह तमाम मिथ्य निकले। देश की जनता को भाजपा सरकार ने गुमराह करके व्यापार को चौपट कर दिया। आज किसान, व्यापार व आम नागरिक के लिए रोजमर्रा का जीवन दुर्लभ हो गया है।
देश की जनता अब इस इंतजार में है कि कब चुनाव हो और वह कांग्रेस को सत्ता में लाए। इनैलो पार्टी पर पलटवार करते हुए तंवर ने कहा कि प्रदेश की जनता उनके कार्यकाल में हुई तकलीफों को भूली नही है। इनैलो प्रदेश में अभी 15 वर्ष अैर नही आती है। 2019 में कांग्रेस केंद्र और प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी।
जनसभा से नदारद रहे इलाके के वरिष्ठ कांग्रेस नेता-


इस मोके पर रविदत्त कौशिक, रामेश्वर सिरोही कैथल, रामपाल राणा,डॉ बृजपाल शर्र्मा , जोगिन्द्र सिंह पूर्व सरपंच, व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment