घरौंडा: प्रवीण कौशिक
सनातन धर्म मंदिर घरौंडा में आज 14वां सामूहिक विवाहोत्सव विशाल भगवती जागरण मण्डल की और से आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि सुशील जैन एम् डी वीर ओवरसीज व विशिष्ट अतिथि सुशील गर्ग मंडी प्रधान,डॉ हरिओम भाटिया व् सुभाष चोपड़ा रहे। व् विशेष रूप से आज प्रखर जैन भी इस विवाहोत्सव को देखने पहुंचे।

इस अवसर पर उमेश चुघ ,अशोक गुप्ता मनोज चुघ , तरुण टक्कर आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment