खुद सरपंच द्वारा उडाये जाने से ग्रामीणों मे रोष
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
गांव रांवर मे स्वच्छता अभियान की धज्जियां खुद संरपंच द्वारा उडाये जाने से ग्रामीणों मे रोष है। ग्रामीणों के अलावा कुछ पंचो मे भी गंदगी को लेकर काफी गुस्सा है।
रांवर के युवा समाज सेवा संगठन के प्रधान रिंकू चीमा का कहना है कि जहां प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छता के प्रति देश भर को जागरूक करने मे लगे है वहीं हमारे गांंव के सरपंच इस ओर से आंखे मुदे हैं। ओर पंचायत की नाकामी सामने आ रही है। चीमा का कहना कि गांव मे सीवरेज का काम काफी समय से अधुरा पडा हँ। गंदगी का आलम है। गांव के युवा इस समस्या का समाधान निकालना चाहते हैं। मगर सरपंच इस मुद्दे पर बात तक करना नही चाहते। इसी को लेकर कुछ पंचों मे भी रोष बताया जा रहा है। चीमा का कहना कि समझ नही आता की विकास की बजाय गांव को विनाश की ओर क्यो धकेला जा रहा है। ऐसी पंचायत सोती रही तो लोगों को अपने हक के लिये जागना पडेगा।
युवाओं ने कई बार गांव के मुद्दों पर विचार करने के लिये मिटिंग बुलानी चाही मगर मिटिंग मे ना सरपंच आया ना ही कई पंच। पांच पंच सरपंच के इस रवैये से नाखुश बताये जा रहे हैं। वे मिटिंग मे आये । ओर वे गांव के विकास के लिये त्याग पत्र तक दे सकते हें। ऐसी चेतावनी भी उन्होने दी बताई गई है। इस मोके पर उनके साथ संगठन के सदस्य सन्नी, सोनू,केवल,गौरव,संदीप व अन्य पंच मोजूद रहे।
No comments:
Post a Comment