168 मतों से की जीत हासिल
घरौंडा : 26 मार्च, प्रवीण कौशिक
घरौंडा मंडी के कच्चा आढ़ती एसोसिएशन प्रधान पद के लिए सहमति नही हो पाई। जिस कारण मंडी प्रधान पद के लिए नई अनाज मंडी स्थित सामुुुदायिक केंद्र में वोटिंग कराई गई। जिसमें पूर्व प्रधान रामलाल गोयल ने अपने प्रतिद्वंदी सुभाष काजल को 168 वोटों से हराया। उनके एसोसिएशन का प्रधान बनने पर मंडी व्यापारियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। नवनियुक्त प्रधान गोयल ने मंडी में डोर टू डोर जाकर व्यापारियों का आभार जताया।
कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान पद के लिए कई दिन से गहमागहमी चल रही थी और सर्वस मति से प्रधान बनाने की कोशिश की गई, लेकिन सहमति नही हो पाई। सोमवार को सुबह लगभग नौ बजे सामुदायिक केंद्र में कच्चा आढ़ती एसोसिएशन प्रधान पद चुनाव के लिए प्रकिया शुरू हो गई। जिसमें चुनाव अधिकारी लाला सोहनलाल गुप्ता, सुबे ङ्क्षसंह, नैनपाल राणा तथा विनोद गोयल को बनाया गया। चुनाव लगभग ढाई बजे तक चला। चुनाव मैदान में पूर्व प्रधान रामलाल गोयल व सुभाष काजल थे। मंडी में 312 व्यापारियों की वोट है, लेकिन 311 वोट पोल हुई। जिसमें दो वोट रिजेक्ट हो गई। पूर्व प्रधान गोयल को 238 वोट, जबकि सुभाष काजल को 71 मत मिले। जिससे रामलाल गोयल ने अपने प्रतिद्वंदी को 168 वोट से हराया।
घरौंडा : 26 मार्च, प्रवीण कौशिक


चुनाव अधिकारी सोहनलाल गुप्ता ने बताया कि सोमवार को कच्चा आढ़ती एसोसिएशन का चुनाव के लिए वोटिंग कराई गई। जिसमें रामलाल गोयल 238 वोट मिले। उन्होंने बताया कि चुनाव शांतिप्रिय रहा, जबकि चुनाव प्रक्रिया में पुलिस बल तैनात रहा।
नवनियुक्त प्रधान रामलाल गोयल ने व्यापारियों ने जो जिम्मेवारी सौपी है, उसको निष्ठा व ईमानदारी से निर्वाह करेंगे। उन्होंने कहा कि मंडी की जो भी समस्या होगी, सभी व्यापारी मिलजुल कर निपटाएंगे। व्यापारियों को किसी प्रकार की दिक्कत नही आने दी जाएगी।
करेंगे ई-ट्रेडिग का विरोध-
नवनियुक्त प्रधान रामलाल गोयल ने सरकार मंडी को ई-टेड्रिग करती है, तो उसका सभी व्यापारी एकजुट होकर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के जो फैसले व्यापारियों के हित में होंगे, उनको लागू करेंगे, अगर कोई भी फैसला व्यापारी विरोधी होगा, उसे सहन नहीं करेंगे।
No comments:
Post a Comment