घरौंडा: 2 अप्रैल
हरियाणा-यूपी सीमा पर गेहूं की फसल की कटाई को लेकर हुई फायरिंग में एक किसान
की मौत हो गई, जबकि तीन किसान गोली लगने से घायल हो गए। एक किसान को करनाल
कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है, जबकि दो किसानों को उत्तर
प्रदेश के जिला मुज्जफरनगर व झिंझाणा के सरकारी अस्पतालों में भर्ती करवाया
गया है। झिंझाणा थाना प्रभारी एस. बाल्यान के मुताबिक हरियाणा के गांव राणा
माजरा के 15 व्यक्तियों को नामजद करते हुए 25 व्यक्तियों के खिलाफ मुकद्मा
दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हरियाणा यूपी सीमा पर किसानों के बीच हुई इस
फायरिंग के बाद दोनों प्रदेशों के किसानों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।
यूपी पुलिस के अनुसार सोमवार को दोपहर बाद राणा माजरा के किसान मोटरसाईकलों
,ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवार होकर एक कम्बाईन के जरिए गेहूं काटने के लिए
उत्तर प्रदेश के सीमा के सटे गांव बल्हेडा खेतों में पहुंचे। गेहूं काटने आए
किसानों को देखकर उत्तर प्रदेश के किसान मौकेे पर पहुंचे तो फायरिंग शुरू हो
गई। इस गोलीबारी में राजेश पुत्र श्यामलाल निवासी बल्हेडा की मौके पर ही मौत
हो गई,जबकि उत्तर प्रदेश के किसान कृष्ण पंडित व सुभाष के सिर व हाथ में गोली
लगी। इसी तरह हरियाणा के गांव राणा माजरा के किसान मोहना को गोली लगने से घायल
हो गए। तीनों किसानों को उत्तर प्रदेश व हरियाणा के अस्पतालों में भर्ती कराया
गया। सूचना मिलते ही भारी तादाद में दोनो प्रदेशों की पुलिस घटनास्थल पर
पहुंची और मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी। जांच के दौरान रकबा उत्तर
प्रदेश का होने के कारण झिझाना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। झिझाना थाने के
एसएसओ एस बाल्याण ने बताया कि मौके से दस मोटरसाईकल बरामद की गई। साथ ही कुछ
ट्रैक्टर व कम्बाईन भी खेतों में खड़े है।
घटना के बाद बल्हेडा के किसानों के ब्यान पर हरियाणा के गांव राणा माजरा के 15
व्यक्तियों को नामजद करते हुए 25 अन्यों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला
दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी की गिरफतारी नही हो सकी है। जल्द ही सभी
आरोपियों को गिरफतार कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment