10000

Friday, 13 April 2018

मेडिकल यूनिवर्सिटी के शिलान्यास को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा।यूनिवर्सिटी का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच मई को करेंगे। जिसकी तैयारियों को लेकर हैफेड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण, स्वास्थ्य विभाग डीजी धनपत सिंह, जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, जिला पुलिस अधीक्षक जश्रदीप रंधावा व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। डीजी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य में संबंधित विभाग के अधिकारी पूरा सहयोग दें। यूनिवर्सिटी के शिलान्यास की तारीख आने के बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। वहीं विधायक कल्याण ने कहा कि यूनिवर्सिटी के बनने से उत्तरी हरियाणा व पश्चिम उत्तर प्रदेश सहित अन्य लोगों को लाभ होगा। 12 अप्रैल को प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल व खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्ण देव काम्बोज ने कुटेल में बनने वाली यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने की घोषणा की और बताया कि यूनिवर्सिटी का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मई को करेंन्गे

घरौंडा : 13 अप्रैल ,प्रवीण कौशिक
गांव कुटेल में बनने वाली पंडित दीनदयाल उपाध्याय से बनने वाली मेडिकल यूनिवर्सिटी के शिलान्यास को लेकर प्रशासन

तैयारियों में जुट गया है। करीब दो हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस यूनिवर्सिटी का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच मई को करेंगे। जिसकी तैयारियों को लेकर हैफेड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण, स्वास्थ्य विभाग डीजी धनपत सिंह, जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, जिला पुलिस अधीक्षक जश्रदीप रंधावा व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। डीजी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य में संबंधित विभाग के अधिकारी पूरा सहयोग दें। यूनिवर्सिटी के शिलान्यास की तारीख आने के बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। वहीं विधायक कल्याण ने कहा कि यूनिवर्सिटी के बनने से उत्तरी हरियाणा व पश्चिम उत्तर प्रदेश सहित अन्य लोगों को लाभ होगा। 
12 अप्रैल को प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल व खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्ण देव काम्बोज ने कुटेल में बनने वाली यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने की घोषणा की और बताया कि यूनिवर्सिटी का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मई को करेंगे। इसके बाद ही प्रशासन तैयारी में जुट गया था। वीरवार की रात को ही मंत्री कर्ण देव काम्बोज ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौरा किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। श्ुाक्रवार को दोपहर बाद हलका विधायक हरविंद्र कल्याण, हेल्थ विभाग के डीजी धनपत सिंह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंचें। वहीं स्वास्थ्य विभाग के डीजी दलपत सिंह ने बताया कि इसी अकादमी सत्र से मेडिकल यूनिवर्सिटी में नर्सिंग और फिजियोथेरेपी की क्लासें शुरू हो जाएगी। जिसके लिए पाइलेट प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। जो कि 25 सितम्बर तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा यूनिवर्सिटी विभिन्न प्रकार के मेडिकल कोर्स छात्रों के लिए उपलब्ध करवाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक यूनिवर्सिटी रोहतक में है तथा दूसरी यूनिवर्सिटी कुटेल में स्थापित की जाएगी। उन्होंने पूरी जमीन का जायजा लिया और सभी अधिकारियों से एक-एक करके पूरी जानकारी हासिल की। उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि यूनिवर्सिटी में एक आधुनिक ट्रामा सेंटर का भी निर्माण किया जाएगा।  वहीं उन्होंने यूनिवर्सिटी के रास्ते को लेकर उत्पन्न विवाद पर बोलते हुए कहा कि कोई भी जमीन यदि इक्वायर की जाती है तो उसके लिए नया एक्ट आ गया है और उसी के अनुसार लोगों के सहयोग से कार्य किया जा रहा है, किसी भी तरह का कोई विवाद नही है। रही नौकरियों की बात यदि कोई प्रोजेक्ट आता है तो उसका स्थानीय लोगों को सबसे ज्यादा लाभ मिलता है। 
बॉक्स-
पहले चरण में होंगे 750 करोड़-
स्वास्थ्य विभाग के डीजी धनपत सिंह ने बताया कि फिलहाल प्रथम चरण का कार्य शुरू किया जाएगा। जिस पर लगभग 750 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में लगभग आठ हॉस्पिटलों का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस यूनिवर्सिटी पर दो हजार करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान रखा गया है। 
आखिरी व्यक्ति तक पहुंचें योजना का लाभ : हरविंद्र कल्याण 
वहीं विधायक हरविंद्र कल्याण का कहना है कि  पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि सरकार की योजनाओं को लाभ अंतिम व्यक्ति को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच प्रगति की सोच है और उसी सोच के साथ कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी से उत्तरी हरियाणा व पश्चिम उत्तर प्रदेश के साथ-साथ आम आदमी को लाभ मिलेगा। इसी के साथ यूनिवर्सिटी में एक आधुनिक ट्रामा सेंटर भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 5 मई को प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहरलाल का जन्म दिवस है और इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्षेत्र के लोगों को एक बड़ी सौगात देंगे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...