योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके, इसके लिए सरकार ने अंत्योदय योजना चलाई है:कल्याण
घरौंडा : 24 अप्रैल ,प्रवीण कौशिक
केंद्र सरकार ने गांवों के ढांचे को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान की शुरूआत की है। ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की क्षमता व प्रभावशीलता में वृृद्धि हो, इसी उद्देश्य को लेकर गांव गढ़ीखजूर में ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायती राज दिवस मनाया गया। जिसकी शुरूआत हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने की।
मंगलवार को गढ़ी खजूर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, बिजली निगम, पब्लिक हेल्थ, पंचायती राज, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण व आईएएस मो. इमरान रजा एसडीएम घरौंडा ने मुख्य रूप से शिरकत की। यहां पहुंचनें पर ग्रामीणों ने विधायक व एसडीएम का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। विधायक हरविंद्र कल्याण ने जहां सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी दी, वहीं विभिन्न डिपार्टमेंटों के अधिकारियों ने उनके विभागों में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया।
पब्लिक हेल्थ के जेई रविंद्र कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि पब्लिक हेल्थ की ओर से ग्रामीण जल योजना शुरू की हुई है। जिसके तहत कर्मचारी उपभोक्ता के घर जाकर तुरंत पानी का कनेक्शन मंजूर करते है। साथ ही महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती में भी पानी की सप्लाई पर कार्य किया जा रहा है और जिन गांवों की आबादी दस हजार से उपर है उनमें सिवरेज व एसटीपी की व्यवस्था की जाएगी।
पब्लिक हेल्थ के जेई रविंद्र कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि पब्लिक हेल्थ की ओर से ग्रामीण जल योजना शुरू की हुई है। जिसके तहत कर्मचारी उपभोक्ता के घर जाकर तुरंत पानी का कनेक्शन मंजूर करते है। साथ ही महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती में भी पानी की सप्लाई पर कार्य किया जा रहा है और जिन गांवों की आबादी दस हजार से उपर है उनमें सिवरेज व एसटीपी की व्यवस्था की जाएगी।
वहीं विधायक हरविंद्र कल्याण ने योजना का उद्देश्य पंचायतों एवं ग्राम सभा की क्षमता व प्रभावशीलता में अभिवृद्धि पंचायतों में आम-आदमी की भागीदारी की प्रोन्नति के साथ ग्राम सभाओं का सुदृढ़ीकरण तथा संवैधानिक व्यवस्था के पंचायतों को सशक्त रूप देना है। योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके, इसके लिए सरकार ने अंत्योदय योजना चलाई है। वहीं एसडीएम मो. इमरान रजा ने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को लागू कर सिरे चढ़ाने के लिए कार्य किया जाएगा।
इस मौके पर बीडीपीओ प्रेम सिंह, एसडीओ पंचायती राज केजी गोयल, एसडीओ पब्लिक हेल्थ विनोद आर्य, एसडीओ बिजली निगम आदित्य कुंडू, कृषि अधिकारी अनिल गुलिया, सतीश राणा जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा,स्कूल प्रिंसिपल डॉ. रमनीश शर्मा, मार्किट कमेटी चेयरमैन रमेश बैरागी, गुलाब कश्यप, जोगिंद्र राणा, अशोक राणा, सरदार सविंद्र सरपंच पनौड़ी, सरपंच टेकचंद गढ़ीखजूर, संदीप मनोचा व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment