घरौंडा 15 अप्रैल, प्रवीण कौशिक
भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को लेकर मेन बाजार स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें समाज से जुड़े लोगों ने पूर्ण आहूति डालते हुए भगवान परशुराम के आदर्शो पर चलने का आह्वान किया।
रविवार को ब्राह्मण धर्मशाला में भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र व आसपास के सैकड़ो युवाओं व बुर्जगों ने एकत्रित होकर भगवान परशुराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए व हवन में आहूति डाली।
ब्राहमण सभा के अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा व ब्राहमण नेता कृष्ण बसताडा ने कहा कि भगवान परशुराम कोई एक समाज के न होकर सभी वर्गो के लिए अराध्य थे। भगवान परशुराम ने समय-समय पर सृष्टि पर होने वाले अनैतिक कार्यो व राक्षसों का नरसंहार किया। लोगों को आपसी भेदभाव बुलाकर ऐसे महापुरूषों के पदचिन्हों पर चलना चाहिए।
ब्राहमण नेताओं ने कहा कि आज हमारा समाज एक बुद्विजीवी वर्ग से जुड़ा होने के बावजूद भी आपसी फूट होने के कारण हाशियें पर आ चुका है। जिसका मुख्य कारण समुदाय के बड़े नेताओं की आपसी फूट व युवाओं में जागृति पैदा न करना है। उन्होंने भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाने पर क्षेत्र के युवाओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी ही समाज को एकत्रित करने में आगे आ सकती है। कार्यक्रम के संयोजक प्रवीण कौशिक व सतीश पंडित ने बताया कि 22 अप्रैल को नगर खेड़े पर परसा यात्रा निकाले के साथ-साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने समुदाय के लोगों से आह्वान किया कि भारी संख्या में पहुंचे।
इस अवसर पर सभा अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा,कृष्ण शर्मा, पंकज पुनिया,पार्षद ओंकार शर्मा,श्री कृष्ण शर्मा,राजेश शर्मा,भीष्म शर्मा,राजीव शर्मा,कमल शर्मा,अजय शर्मा,विजय शर्मा,सुशील कौशिक,रमणीक शर्मा,अनिल शास्त्री,पं0 भूदेव शर्मा,ललित शर्मा,दिनेश शर्मा,अभिषेक शर्मा,राजेश आचार्य आदि समाज के लोग मौजूद रहे।
> फोटो केप्शन-बाहृमाण धर्मशाला में हवन-यज्ञ करते समाज के लोग।
>
No comments:
Post a Comment