घरौंडा : 25 अप्रैल,प्रवीण कौशिक
खण्ड के पनौड़ी गांव में एक तूड़े के कूप में अचानक आग लग गई। आग लगने से कूप के पास बंधी एक गाय की मौत हो गई, जबकि भैंस बुरी तरह से झुलस गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।
बुधवार की दोपहर पनौड़ी निवासी जगदीश सिंह पुत्र रामभज के बाड़े में खड़े कूप में अचानक आग लग गई। आग लगने से आस पास के ग्रामीणों में अफरा तफरी गई। ग्रामीणों ने आगजनी की घटना की सूचना दमकल विभाग को दी और ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में कूप के पास बंधी एक गाय व भैंस बुरी तरह से झुलस गई। जिनमें से गाय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
No comments:
Post a Comment