PARVEEN KAUSHIK
चौरा/घरौंडा --
विशेष अतिथि पूर्व प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र एनडीआरआई के डॉ दलीप गोसाईं ने संगोष्ठी में दुग्ध उत्पादन की दृष्टि से भारतीय मूल की साहिवाल, थारपारकर और गीर प्रजातियों के पालन पर बल दिया और साथ ही कहा कि दूध के विभिन्न व्यंजनों को बनाकर विपणन उपरांत गौपालक परिवार और भी अधिक आर्थिक लाभ कमा सकते है।
श्री प्रीतिश कुमार शर्मा (सी ई ओ, गोल गुरु एड्युसोफ्ट प्राइवेट लिमिटेड) ने बताया कि वे गौ माँ डॉट कोम वेबसाइट के माध्यम से गौशाला एवं कृषि उपाद की ई कॉमर्स द्वारा फ्लिप्कार्ट, अमेजोन की तर्ज पर विपणन करने की योजना में कार्यरत है ताकि किसानों को घर बाज़ार उपलब्ध हो सके।
मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अजय चावला जी की अध्यक्षता में हरियाणा के जाने माने एंकरसरदार जगजीत सिंह सूफी, हास्य कलाकार एवं संस्था सचिव श्री सुरजन सिंह द्वारा किया गया।

गांव चौरा स्थित इंद्रकृष्ण गोकुल ग्राम सोसाइटी के द्वारा गौ माता के माध्यम से किसान, मजदूर का आर्थिक सशक्तिकरण, ग्रामीण रोजग़ार सृजन एवं आम जन को पर्याप्त पोषक भोजन की उपलब्धता के मुद्दे पर निर्माणाधीन गोकुल धाम में गौ माता का अर्थशास्त्र नामक एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक हल्का घरौंडा एवं चेयरमैन हैफेड हरविंदर कल्याण ने कहा की इस संस्था द्वारा ये अनूठी पहल है और इस संगोष्ठी से उबरकर आई सिफ़ारिशो को हेफेड और नेफेड तक चर्चा में लेंगे ताकि निकट भविष्य में ये संस्था गौ आधारित प्राकृतिक खेती एवं विशेष रूप से गौपालन पर शोध एवं प्रचार, प्रसार कार्यक्रम चला सके।
बतौर अति विशिष्ठ अतिथि डायरेक्टर नैफेड, बीज पी राष्ट्रिय कार्यकारिणी के सदस्य एवं कृषि प्रवक्ता श्री अशोक ठाकुर ने किसानों से आवाह्न किया की केवल मात्र अनाज को पैदा कर सीधे बिक्री हेतु मंडियों में न ले जाये अपितु समूह बनाकर मूल्य संवर्धन उपरांत ही अपने उत्पाद बेचे तभी उनकी आर्थिक समृद्धि होगी। उन्होंने विश्वास दिलाया की इंद्रकृष्ण गोकुल ग्राम सोसाइटी द्वारा आने वाले समय में जो भी सहयोग नैफेड के अंतर्गत होगा वे उसको पूरा सहयोग देंगे।
विशेष अतिथि अंतराष्ट्रीय गोबर वैज्ञानिक डॉ शिव दर्शन मलिक ने कहा की इस गोकुल धाम से एक भी बूँद गौमूत्र तथा एक छटांक गोबर भी व्यर्थ नही जाना चाहिए। गोबर से हमे हवन के लिए समिधा, तंदूर व अंत्येष्टि के लिए गोकाष्ट बनाने है तथा तंदूर से निकलने वाली गोमय राख को भी हमे खेतो में तथा जल शोधक के रूप में उपयोग लेना है। गोमूत्र को इकठ्ठा कर के हमे किसानों को देना है जिससे चौरा व आस पास के किसानों का शून्य लागत प्राकृतिक खेती के प्रति रुझान बढ़े और किसानों की आय दौगिनी तथा आम जन को जहर मुक्त खाद्य पदार्थ मिल सके । इस अवसर पर उन्होंने बताया की गोबर ही ग्लोबल वार्मिंग से निपटने का सबसे कारगर हथियार है। आने वाले समय में गोकुल धाम में गाय के गोबर से निर्मित वैदिक प्लास्टर भी उपलब्ध होगा जिससे घरो के अंदर शुद्ध व शीतल हवा मिल सके। अग्रणीय समाज सेवी अजय दीप आर्य करनाल ने देसी गौ के दूध की विशेषता बताते हुए कहा कि ए2 मिल्क है, अगर गौमाता किसी प्रकार की जहरीली चीज़ भी खा ले तो उसका असर इस दूध में नही आता। केवल यही एक ऐसा दूध है जो न केवल नवजात शिशु को हजम हो जाता है बल्कि उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ानेमें भी कारगर है।

संगोष्ठी की सम्मानीय अतिथि पूर्व विधायिका हल्का घरौंडा श्रीमती रेखा राणा ने गौ माँ के धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व की चर्चा करते हुए संस्था को तन मन धन से सम्पुर्ण सहयोग की घोषणा करते हुए वहा उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से अपने घर में प्रतिदिन एक रुपया गौ ग्रास निकाल कर गौ पालन हेतु समर्पित करने का अवाहन किया।
अंत में संस्था के प्रेसिडेंट नरेंद्र सलूजा ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित आगंतुको का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस संस्था की संरचना भूतपूर्व वायुसैनिकों, उद्योगपति, किसान, अध्यापक, महावास्तु विशेषज्ञ एवं स्थानीय शिक्षित व्यक्तियों के ग्रुप द्वारा की गयी है जो वास्तविक रूप में इसमें रूचि रखते हैं और विभिन्न धर्मों, भाषा बोलने वाले व्यक्तियों और विशेष रूप से उन स्थानीय व्यक्तियों की सेवा करने के लिए वचनबद्ध हैं जिन्हें कठिनाई के कारण इन सेवाओं की आवश्यकता है। इनकी संकल्पना यह है कि सभी मानव मात्र की अर्थात मानव समाज की, चाहे वो किसी भी वर्ग, जाति या धर्म के हों, भलाई के लिए काम किया जाये। उनका सपना है कि हरियाणा के प्रत्येकग्राम में गोकुल धाम बनाकर देसी गौ आधारित खेती के माध्यम से समस्त सजीवों एवं पर्यावरण को विनाश से बचाना और सबको विषमुक्त, पोषण समृद्ध एवं औषधि समान शुद्ध प्राकृतिक भोजन उपलब्ध करवाना ताकि यह वसुंधरा फिरसे सुजलाम सुफलाम हो, किसान एवं आम जन महाख़तरनाक जानलेवा बीमारियों से बचा रहे और आने वाली नस्ल स्वस्थ, सुखी, समृद्ध और रचनाकार हो।

मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अजय चावला जी की अध्यक्षता में हरियाणा के जाने माने एंकरसरदार जगजीत सिंह सूफी, हास्य कलाकार एवं संस्था सचिव श्री सुरजन सिंह द्वारा किया गया।
इस मौके पर स्वामी ब्रह्मानंद वैदिक मुजफ्फरनगर जी के सानिध्य में, मुकेश आर्य दिल्ली, प्रदीप आर्य उपली, विक्रम सिंह आर्य चौरा, राजेंदर आर्य बसी अकबरपुर, एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कमेटी, अम्बाला के चेयरमैन जे डब्ल्यू ओ जे. पी. मेहता एवं प्रधान सूबेदार अतर सिंह मुल्तानी, लायंस क्लब , अम्बाला के प्रेसिडेंट सुभाष चन्द्र अरोड़ा, शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के करनाल जिला प्रभारी रविंदर संधू उफऱ् बबलू, प्रेम खुराना नम्बरदार बसी, सरदार सुरेंदर सिंह घुमन प्रदेश अध्यक्ष किसान यूनियन, सुल्तान सिंह जिला अध्यक्ष किसान यूनियन,सरदार मदन लाल मालिक सरपंच बरसत, राजिंदर खरींडवा, गुलाब कश्यप, अनिल ठकराल, जगदीश राणा सदस्य एन डी आर आई, हेमसिंह राणा गौशाला संचालक कालरम राम प्रकाश कश्यप पीर बडौली, अवतार सिंह शास्त्री पूर्व सरपंच बडौली, अनिल सलूजा पूर्व ब्लाकसमिति सदस्य चौरा, अशोक राणा अराईपूरा, विनोद त्यागी ब्लाकसमिति चेयरमैन, राजेन्द्र बसताडा,लखी राम तोमर, डॉ पुन्ना राम सैनी, सुरेंदर भोरिया, आदि उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment