10000

Tuesday, 27 February 2018

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2017 राजकीय प्राथमिक स्कूल रविदास बस्ती सफीदों ने पाया प्रथम स्थान

जींद :-PARVEEN KAUSHIK                                                                                                                                                                                  मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से राजकीय स्कूलों में स्वच्छता की ओर आकर्षित करने के लिए दो वर्ष पहले जिला स्तर ,राज्य स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरित करना शुरू किया ।जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूल मुखियाओं और शिक्षकों को अपने विद्यालय और बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है । इसी को आगे बढ़ाते हुए डी आर डी ए हाल में द्वितीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि  उपायुक्त महोदय अमित खत्री रहे ।कार्यक्रम शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया गया । जिला शिक्षा अधिकारी ,उप जिला शिक्षा अधिकारी ,जिला समन्वयक अधिकारी की मौजूदगी में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्कूलों को सम्मानित किया गया ।उपायुक्त महोदय ने सभी स्कूल मुखियाओ ओर स्टाफ सदस्यों को शुभकामनाये दी । इसी प्रकार से अपनी मेहनत से अन्य स्कूलों को भी प्रेरित करने का सन्देश दिया । जिला परिषद् के सी ओ ने भी सभी शिक्षकों का इस प्रकार से लग्न ओर इमानदारी से कार्य करना ओर अपनी प्रतिभा को दिखाना एक सहरानीय कदम माना । शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल रविदास बस्ती को ओवर आल तथा तीन सब कमेटी अवार्ड से शिक्षक राजेश वशिष्ठ को सम्मानित किया गया । राजेश वशिष्ठ ने बताया की  इस सम्मान से वे अपने सभी स्टाफ सदस्यों सहित और ज्यादा जिम्मेदारी से कार्य करेंगे क्योंकि इस प्रकार के सम्मान से और ज्यादा जिम्मेदारी बढ़ जाती है । समाज और शिक्षक वर्ग में उम्मीद ज्यादा बढ़ जाती है जो सवावाभाविक है ।उन्होंने बताया की वे स्काउटिंग से जुड़े हुए है ओर स्काउटिंग में हर बच्चे ,हर शिक्षक को अपनी अपनी जिम्मेदारी से स्वच्छता का पालन करना ओर अपने कार्य के प्रति ईमानदारी बरतना सिखाया जाता है । आज उन्होंने सिद्ध करके दिखा दिया है की यदि हम सब अपनी अपनी जिम्मेदारी का सही निर्वहन करे तो सभी स्कूल अपने आप में अवार्डी है । स्कूल में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बच्चों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी सिखाती है ,अनुशासन भावना को बढाती है । एक दुसरे में अच्छे कामों की ओर आगे बढ़ने को प्रेरित करती है । खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रकाश के सराहनीय मार्ग दर्शन से सफीदों खंड में इस प्रकार की उपलब्धि सभी शिक्षकों ओर स्कूल मुखियाओं में नई उर्जा का संचार करेगी । 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...