कुटेल : प्रवीण कौशिक

बाद में प्रदेश मुख्यमंत्री ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। बाद में सीएम विधायक हरविंद्र कल्याण के परिजनों से मिलने पहुंचें और एक-एक करके परिवार के सभी सदस्यों से मिले। साथ ही उन्होंने हरविंद्र कल्याण की माता सोना देवी व प्रेमकोर से आशीर्वाद लियाऔर उनको हरियाणवी भाष में बातचीत की और उन्होंने सीएम को लंबी आयु का आशीर्वाददिया और कहा कि उसके बेटे हरविंद्र कल्याण को अपने साथ रखना। सीएम ने विधायककी भतीजी गरिमा को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। विधायक हरविंद्र कल्याण नेबताया कि सीएम मनोहरलाल उनकी भतीजी गरिमा की शादी में आशीर्वाद देने के लिए पहुंचें थे। इस मौके पर परिवार के साथ-साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का हाल चाल भी जाना। उन्होंने कहा कि सीएम इस क्षेत्र से काफी जुड़े हुए है।
इसलिए उन्होंने सरपंचों से गांव के लोगों के बारे में भी जानकारी हासिल की।*
*फिर तोड़ा मिथक-*
* सीएम ने मधुबन अकादमी में सीएम आने की बात को एक बार फिर मिथ्या साबित करने के लिए उन्होंने अपना हेलीकोप्टर मधुबन अकादमी में उतारा। बाद में गाड़ी में सवार होकर हल्का विधायक की भतीजी की शादी में पहुंचें। मधुबन में सीएम का हेलीकोप्टर उतरना शादी में चर्चा का विषय बना रहा। जब पत्रकारों ने हल्का विधायक से इस प्रकार का सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अंधविश्वास को खत्म करना जरूरी होता है। इसलिए सीएम दूसरी बार मधुबन अकादमी में पहुंचें है। *
*सीएम ने दिया रैली का न्यौता-*
* विधायक हरविंद्र कल्याण की भतीजी गरिमा की शादी में पहुंचें सीएम ने बीजेपी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जींद में आयोजित बाइक रैली मे
पहुंचनें का न्यौता दिया और कहा कि रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अनुशासन में रैली में पहुंचें। किसी प्रकार से यातायात नियमों का उल्लंघन होना चाहिए। *

No comments:
Post a Comment