10000

Saturday, 3 February 2018

विधायक की बुजुर्ग मां ने सीएम को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बेटा सी.एम., सदा जिंदा रहो,


कुटेल : प्रवीण कौशिक


विधायक की बुजुर्ग मां ने सीएम को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बेटा सी.एम., सदा जिंदा रहो, जिस पर सीएम ने कहा कि आपका आशीर्वाद बना रहे। ये वाक्य हल्का विधायक व हेफैड चेयरमैन हरविंद्र कल्याण के परिवार व उसकी भतीजी की शादी में आशीर्वाद देते समय हुआ। सीएम बाद में गांव-गांव से पहुंचें बुजुर्गो, बीजेपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मिले और उनका हाल चाल जाना। विधायक कल्याण ने सीएम का गुलदस्तों के साथ स्वागत किया।  शनिवार को एशियन हाईवे नं-1(एनएच-44) पर स्थित कल्याण कुटेल फार्म पर हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण की भतीजी व पूर्व सरपंच समर सिंह कल्याण की बेटी की शादी में पहुंचनें पर प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहलाल का गुलदस्तों के साथ स्वागत किया। उनके यहां पहुंचनें पर बीजेपी व हल्के के लोगों ने उनका स्वागत किया। 
           बाद में प्रदेश मुख्यमंत्री ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। बाद में सीएम विधायक हरविंद्र कल्याण के परिजनों से मिलने पहुंचें और एक-एक करके परिवार के सभी सदस्यों से मिले। साथ ही उन्होंने हरविंद्र कल्याण की माता सोना देवी व प्रेमकोर से आशीर्वाद लियाऔर उनको हरियाणवी भाष में बातचीत की और उन्होंने सीएम को लंबी आयु का आशीर्वाददिया और कहा कि उसके बेटे हरविंद्र कल्याण को अपने साथ रखना। सीएम ने विधायककी भतीजी गरिमा को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। विधायक हरविंद्र कल्याण नेबताया कि सीएम मनोहरलाल उनकी भतीजी गरिमा की शादी में आशीर्वाद देने के लिए पहुंचें थे। इस मौके पर परिवार के साथ-साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का हाल चाल भी जाना। उन्होंने कहा कि सीएम इस क्षेत्र से काफी जुड़े हुए है।
इसलिए उन्होंने सरपंचों से गांव के लोगों के बारे में भी जानकारी हासिल की।*
*फिर तोड़ा मिथक-*
* सीएम ने मधुबन अकादमी में सीएम आने की बात को एक बार फिर मिथ्या साबित करने के लिए उन्होंने अपना हेलीकोप्टर मधुबन अकादमी में उतारा। बाद में गाड़ी में सवार होकर हल्का विधायक की भतीजी की शादी में पहुंचें। मधुबन में सीएम का हेलीकोप्टर उतरना शादी में चर्चा का विषय बना रहा। जब पत्रकारों ने हल्का विधायक से इस प्रकार का सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अंधविश्वास को खत्म करना जरूरी होता है। इसलिए सीएम दूसरी बार मधुबन अकादमी में पहुंचें है। *
*सीएम ने दिया रैली का न्यौता-*
* विधायक हरविंद्र कल्याण की भतीजी गरिमा की शादी में पहुंचें सीएम ने बीजेपी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जींद में आयोजित बाइक रैली मे 
पहुंचनें का न्यौता दिया और कहा कि रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अनुशासन में रैली में पहुंचें। किसी प्रकार से यातायात नियमों का उल्लंघन होना चाहिए। *
* इस मौके कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्ण देव कम्बोज, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव,नीलोखेड़ी विधायक भगवान दास कबीरपंथी, विधायक सुभाष सुधा, विधायक महिपाल ढांडा, विधायिका ललिता शर्मा, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, डीसी डॉ. आदिया दहिया, एसपी जेएस रंधावा,  पूर्व विधायक जिलेराम शर्मा, राकेश कम्बोज सहित बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। *

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...