PARVEEN KAUSHIK
घरौंडा : 22 फरवरी


भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश राणा ने कहा कि जीवन में भोजन व वस्त्र की तरह मनोरंजन भी बहुत जरूरी होता है। मनोरंजन के अभाव में जीवन नीरस और शुष्क बन जाता है। जीवन में नई स्फूर्ति, नया उत्साह और नई शक्ति लाने के लिए कुछ न कुछ मनोरंजन की नित्य आवश्यकता है और मैजिक शो जैसे कार्यक्रमों में बच्चों को कुछ नया देखने और सीखने की ललक पैदा होती है। जिलाध्यक्ष सतीश राणा गुरूवार को जादूगर सम्राट जयशंकर के मैजिक शो में बतौर मुख्यअतिथि स्कूली छात्रों को सम्बोधित कर रहे थे। मैजिक शो में जादूगर जयशंकर सम्राट ने अपने हैरतएंगेज कारनामों से सभी को चकित कर दिया। कभी वुड बॉक्स से कबूतर निकलते तो कभी फूल। पल भर में लड़की को हवा में उठा दिया जाता और पलक झपकते ही गायब। जादूगर ने समाजिक मुद्दों बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्याभू्रण हत्या, देशभक्ति व भाईचारा भी बच्चों को संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में सतीश राणा ने स्कूली बच्चों के साथ फूलों की होली खेली और बच्चों को कैमिकल युक्त रंगों व गुलाल से दूर रहकर फूलों के साथ होली खेलने के लिए प्रेरित किया। मुख्यअतिथि सतीश राणा ने कहा कि मैजिक शो में काफी कुछ देखने को मिलता है। जादूगर समाजिक मुद्दों के प्रति भी बच्चों को जागरूक करने का काम कर रहा है, जो काफी सराहनीय है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से स्कूली बच्चों का मनोरंजन होता है और तनाव कम होता है। जिससे वे पढ़ाई में ज्यादा ध्यान लगा पाते है।
इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला सचिव विकास गुर्जर, सरपंच कुलदीप ढाकवाला, सरपंच गोपाल दिलावरा, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment