बीजेपी पूंजीपतियों की सरकार है: सांगवान
घरौंडा : 13 फरवरी : प्रवीण कौशिक
इनेलो नेता एवं पूर्व कृषि मंत्री जसविंद्र सिंह ने कहा कि जींद में होने वाली बीजेपी की युवा हुंकार रैली में इंडियन नैशनल लोकदल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को काले झंडे व काले गुब्बारे दिखाने की चेतावनी दे दी है। एसवाईएल के मुद्दे को लेकर सरकार कतई भी गंभीर नही है, लेकिन इनेलो प्रदेश की जनता के हकों की लड़ाई लड़ती रहेगी। यदि 5 मार्च तक सरकार की ओर से एसवाईएल का मुद्दा स्पष्ट नही किया गया तो आगामी सात मार्च को पूरे प्रदेश से लाखों कार्यकर्ता दिल्ली कूच करेंगे और सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे।

इनेलो नेता एवं पूर्व कृषि मंत्री जसविंद्र सिंह मंगलवार को नई अनाज मंडी स्थित इनेलो कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को स बोधित कर रहे थे। यहां पहुंचनें पर जिला अध्यक्ष यशवीर राणा, पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान, कुलदीप सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ पूर्व कृषि मंत्री जसविंद्र सिंह का स्वागत किया। इनेलो नेता जसविंद्र सिंह ने कहा कि ताऊ देवी लाल ने प्रदेश के बुजुर्गो को स मान देते हुए पेंशन योजना शुरू की थी। लेकिन बीजेपी इस योजना को आगे बढ़ाने में नाकाम रही है। जो वायदे चुनावी घोषणा पत्र में बीजेपी ने जनता से किए थे, उन पर बीजेपी खरा नही उतर पाई है। जिससे प्रदेश की जनता में बीजेपी के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है।
पुर्व विधायक नरेन्द्र सांगवान ने कहा कि सरकार युवाओं की बजाय रिटायर्ड कर्मचारियों को रोजगार मुहैया करवाने का प्लान बना रही है। उन्होंने कहा कि इनेलो ने हमेशा कमेरे वर्ग की बात की है और आज भी करती आ रही है। लेकिन बीजेपी पूंजीपतियों की सरकार है। इस सरकार को आम जनता से कोई सरोकार नही है। उन्होंने कहा कि एसवाईएल को मुद्दें को लेकर इनेलो सरकार के सामने खड़ी है। हरियाणा के हक का पानी प्रदेश के लोगों को मिलें, इसके लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर इनेलो की जनहितैषी नीतियों को लोगों तक पहुंचाएं और एसवाईएल के इस मुद्दे में इनेलो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए प्रेरित करें। यदि सरकार ने 5 मार्च तक एसवाईएल के मुद्दे को क्लियर नही किया तो 7 मार्च को इनेलो दिल्ली में मोर्चा संभाल लेगी।

इस मौके पर यशवीर राणा जिलाध्यक्ष, जगरूप संधू, रघबीर कुटेल, कुलदीप,जगदीश पनोडी,प्रमोद फोर, राज पाल कैमला, बलकार संधू, विमल गुप्ता,कुलदीप सिंह पूर्व चैयरमैन वन विभाग, अक्षय डींगरमाजरा, सतीश शर्मा, नरेश फोर, ओम प्रकाश, दिलबाग कश्यप, सतीश कुटेल, डा० बलवान सुलेख मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment