जींद में 15 फरवरी को आयोजित बीजेपी की रैली के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी सौंपने के लिए हलका विधायक व हेफैड के चेयरमैन हरविंद्र कल्याण ने बरसत व घरौंडा मंडल के पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस रैली को उत्सव के रूप में मनाएगी है। इसलिए सभी कार्यकर्ता अपनी ड्यूटी पर जुट जाए। रैली प्रदेश की सभी रैलियों से रिकार्ड तोड़ रैली साबित होगी।
वीरवार को हलका विधायक हरविंद्र कल्याण अग्रवाल धर्मशाला में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ स्तर से कम से कम पांच बाइक लेकर कार्यकर्ता रैली में पहुंचे। सभी कार्यकर्ता पूरे कागजातों,हैलमेट और अनुशासन के साथ रैली में पहुंचे। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को नई अनाज मंडी में सभी कार्यकर्ता एकत्रित होकर अपनी-अपनी बाइकों पर सवार होकर देश भक्ति के गीतों के साथ रैली में रवाना होंगे। विधायक कल्याण ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने अपने शासनकाल में हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाए शुरू की है। प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में एक समान विकास कार्यो करवा रहीं है। उन्होंने कहा कि जींद की रैली एक ऐतिहासिक रैली साबित होगी और पूरे प्रदेश से लाखों की संख्या में लोग पहुंचेगे। प्रदेश की जनता में रैली को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है। जिससे साफ जाहिर की प्रदेश में सभी रैलियों से रिकार्ड तोड़ रैली होगी। रैली को लेकर सरंपचों,नगर पार्षदों,मंडल के सभी पदाधिकारियों की जिम्मेवारी सौंपी।
इस अवसर पर बीजेपी के प्रचारक राजेंद्र सिंह, नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता, मंडल प्रधान रविंद्र त्यागी, मार्किट कमेटी के उपचेयरमैन सुरेंद्र जैन, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान अमर सिंह, सरपंच महेंद्र ङ्क्षसह अराईपूरा, सरपंच शोकिन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment