10000

Wednesday, 7 February 2018

अज्ञात बदमाशों ने फुरलक रोड़ पर दिन-दिहाड़े पिस्तौल की नोंक पर 50 हजार रुपए लूटे


घरौंडा :7 फरवरी-प्रवीण कौशिक 
दो सगे भाईयों से अज्ञात बदमाशों ने  फुरलक रोड़ पर दिन-दिहाड़े पिस्तौल की नोंक पर 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। । बदमाशों ने दोनों भाईयों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया और उनकी मोटरसाईकिल के साथ तोडफ़ोड़ की। वारदात को अंजाम देकर दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। लूटपाट की घटना से पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया । घटना की सूचना मिलते ही सीआईए व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी।  बेटी की शादी का शगुन देकर बाइक से गांव लौट रहे थे दोनों सगे भाई I 
पिचौलिया निवासी सतपाल व रामपाल पुत्र दया सिंह बाइक पर सवार होकर बुधवार को लगभग साढ़े पांच बजे अपने गांव लौट रहे थे। गांव फुरलक रोड पर रजवाहे के पास फुरलक गांव की ओर से बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वे सड़क पर जा गिरे। एक बदमाश ने सतपाल की कनपटी पर रिवोल्वर तान दी, तो दूसरे ने उसके मुंह पर वार किया। दोनों भाईयों के साथ मारपीट करते हुए बदमाशों ने सतपाल से 50 हजार रुपए की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए। दिन दिहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व सीआईए की टीम मौके पर पहुंच गई। 
रामपाल ने बताया कि उसके भाई सतपाल की लड़की की 18 फरवरी को शादी है और वे करनाल से शगुन का सामान खरीदकर गांव कैमला में देकर अपने घर लौट रहे थे। उनके पास लगभग 60 हजार रुपए की राशि थी। उनकी एक जेब में 50 हजार, जबकि दूसरी जेब में 10 हजार रुपए थे। गगसीना की ओर से एक बाईक पर सवार होकर दो युवक घरौंडा की ओर आ रहे थे। फुरलक के पास उन्होंने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मारी और पिस्तौल निकालकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाश उनसे 50 हजार की राशि लूटकर फरार हो गए। 
लूटपाट की घटना से लोगों में रोष।
फुरलक रोड पर बाइक पर सवार दो सगे भाईयों के साथ मारपीट व लूटपाट की घटना से लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए। अगर इसी प्रकार बदमाश घटनाओं को अंजाम देकर फरार होते रहे तो लोगों में कानून व्यवस्था से विश्वास उठ जाएगा।  
शहर में बढ़ा अपराध का ग्राफ।
पिछले एक माह से घरौंडा में चोरी व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। लगभग एक माह पूर्व गुरूद्वारे के पास एक युवक से मारपीट कर उससे नकदी लूटने का मामला सामने आया था। इसी के साथ कैमला मोड के साथ सांय के समय एक कम्पनी के कर्मचारी से भी मारपीट कर नकदी व पैसे छीने गए थे। इसी के साथ-साथ चोरी की भी कई घटनाएं सामने आ चुकी है। जिस कारण लोगों में भय का माहौल दिखाई देने लगा है। 
सतबीर सिंह, सब इंस्पेक्टर, घरौंडा।
फुरलक रोड पर दो भाईयों से 50 हजार रुपए की लूट की सूचना मिली है। शिकायत कर्ता से मोटरसाइकिल का एक नम्बर मिला है। जिसकी पड़ताल की जाएगी। जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है। -

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...