10000

Saturday, 1 April 2023

कोहंड में सीवरेज बिछाने का कार्य भ्रष्टाचार व अनियमितता की भेंट चढ़ा

कोहंड में सीवरेज बिछाने का कार्य भ्रष्टाचार व अनियमितता की भेंट चढ़ा

घरौंडा 1 अप्रैल,प्रवीण कौशिक
 गांव कोहंड में महाग्राम योजना के अंतर्गत शुरू किया गया सीवरेज बिछाने का कार्य भ्रष्टाचार व अनियमितता की भेंट चढ़ गया है। ठेकेदार द्वारा गांव की एक गली में बिछाई जा रहे पाइपों में घटिया सामग्री लगाने के कारण गुस्साए ग्रामीणों ने कार्य बंद करवा दिया व जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर बवाल काटा। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से गांव में किए जाने वाले सीवरेज के कार्यालय में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

 बता दें कि महा ग्राम योजना के तहत गांव कोहण्ड में पीने के पानी व गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज बिछाई जा रहे हैं जिसका कार्य पिछले कई साल से चला आ रहा है। लेकिन बीच-बीच में किन्ही कारणों के चलते ठेकेदार ने कार्य को बंद कर दिया था और अब पिछले करीब 2 सप्ताह से गांव  मे फिर सीवरेज की पाइप डालने का कार्य किया जा रहा है।
 शनिवार को गांव के पूर्व सरपंच लीला राम की गली में जैसे ही इन पाइपों को बिछाने का कार्य ठेकेदारों के व्यक्तियों ने शुरू किया तो भारी मात्रा में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होंने आरोप लगाया कि सीवरेज की पाइप बिछाने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।
 मौके पर पहुंचे गांव के सरपंच सुनील कुमार, प्रेमसिंह, पहल सिंह, पंच अजीत कुमार, नंबरदार सुरेश कुमार, कटार सिंह, कमल, रुगा व ओम सिंह ने बताया कि गांव की गलियों में घरों के सीवरेज को मेन हॉल में लिंक करने के लिए जो 4 इंची पाइप लगाई जा रही है वह बिल्कुल ही घटिया व नरम किस्म है। इसके अलावा इंटे व सीमेंट रेत भी नाममात्र का डाला जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि नौरम कोरम  के अनुसार पाइप बिछाने से पहले नीचे का बेड बनाना जरूरी है लेकिन ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार का कोई बेड नहीं बनाया जा रहा और ना ही पाइपों के ऊपर कोई मसाला इत्यादि डाला जा रहा है ऐसे में थोड़ा सा दबाव पड़ने के बाद ही अंदर से यह पाइप टूट जाएंगे और पानी लिक हो कर उनके घरों की नींव में प्रवेश कर जाएगा ऐसे में उन्हें एक बड़ा खतरा पैदा हो रहा है। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर काम को बंद करवा दिया। और इस योजना के तहत पूरे गांव में किए गए कार्य की विजिलेंस जांच की मांग की।

 नाबालिग बच्चों से करवाया जा रहा है मजदूरी का कार्य -
 जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में महा ग्राम योजना के तहत सीवर बिछाने का कार्य किया जा रहा है ऐसे में कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा जो लेबर लगाई गई है वह दूसरे स्टेट की है और जो बच्चे मजदूरी कर रहे हैं उनमें से अधिकांश बच्चे 18 साल से कम उम्र के हैं।
 मौके पर नहीं आते अधिकारी -
 मौके पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनके गांव में सीवरेज बिछाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन विडंबना यह है कि ठेकेदार द्वारा कार्य करते समय कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं आता है और ना ही उनके काम की जांच की जाती है इतना ही नहीं ठेकेदार द्वारा गांव में सीवरेज बिछाने का कार्य दोपहर बाद को शुरू करवाया जाता है और रात के अंधेरे में ही पूरा कार्य कंप्लीट कर दिया जाता है। जो निर्माण कार्य में लगाए जाने वाली सामग्री पर संदेह उत्पन्न करता है।

 -- रविंद्र कुमार सैनी, एसडीओ जन स्वास्थ्य विभाग
 कोहण्ड गांव में पाइप बिछाने में घटिया सामग्री लगाए जाने की सूचना मिली थी जिसके चलते विभाग की ओर से ठेकेदार को कार्य बंद करने के लिए कह दिया गया था लेकिन उसके बावजूद भी अगर ठेकेदार कार्य कर रहा है तो उसकी जांच की जाएगी। और लगाए जाने वाली घटिया सामग्री को बदलवाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...