10000

Saturday, 15 April 2023

क्या मंडी में ठेकेदार या अन्य कुछ चार पांच व्यक्ति बाहुबली हो गए हैं:कल्याण ,विधायक

 क्या मंडी में ठेकेदार या अन्य कुछ चार पांच व्यक्ति बाहुबली हो गए हैं:कल्याण ,विधायक


लिफ्टिंग का कार्य सुचारू रूप से न चलने के कारण मंडी की व्यवस्था चरमराई
विधायक हरविंद्र कल्याण समस्या सुनते हुए
घरौंडा -15 अप्रैल,प्रवीण कौशिक

 अनाज मंडी में लिफ्टिंग का कार्य सुचारू रूप से न चलने के कारण मंडी की व्यवस्था चरमरा गई है। एफसीआई के नए दिशा निर्देशों का  विरोध करते हुए मंडी के आढ़तियों ने लिफ्टिंग का कार्य बंद करवा दिया। सुचना मिलते ही स्थानीय विधायक हरविंदर कल्याण व एसडीएम अदिति  मंडी में पहुंचे और अधिकारी,आढ़तियों व ठेकेदारों से बातचीत क़ी। इस दौरान  ट्रांसपोर्टर द्वारा समय पर पूरी गाड़ियां उपलब्ध न करवाने के कारण विधायक हरविंदर कल्याण ट्रांपोर्ट  ठेकेदारों व एफसीआई अधिकारियों पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि मंडी कि लचर व्यवस्था देख कर लगता है कि मंडी मे कुछ लोगो कब्जा है व ठेकेदार स्वयं को बाहुबली समझते है। विद्यायक व एसडीएम ने चेताया कि ठेकेदार अपनी शर्तों अनुसार मंडी में गाड़ियां उपलब्ध करवाएं और लिफ्टिंग के कार्य में तेजी लाएं।

 बता दें कि  एफसीआई द्वारा  घरौंडा नई अनाज मंडी से गेहूं की लिंकेज नेवल से बंद कर पानीपत शुरू करवा देने से मंडी के आढ़ती नाराज हैं। विभाग के नए नियमों के विरोध में  उन्होंने आज सुबह मंडी में लिफ्टिंग का कार्य बंद करवा दिया। मंडी आढ़तियों ने एफसीआई अधिकारियों पर तरह-तरह के आरोप भी जड़ दिए।
 मंडी प्रधान विनोद जैन समेत अन्य आढ़तियों ने विधायक के समक्ष बताया कि मंडी में पिछले कुछ दिनों से उनके लिफ्टिंग का कार्य सुचारू रूप से चल रहा था। लेकिन खरीद एजेंसी हफेड की नेवल मंडी में जा रही गेहूं को एफसीआई विभाग ने अचानक ही बंद करवा कर पानीपत भिजवाने के आदेश जारी कर दिए। और जब उन्होंने अपनी कुछ गाड़ियों को पानीपत में भेजा तो वह 2 दिन तक वहीं खड़ी रही क्योंकि एफसीआई विभाग ने गेहूं पानीपत मे भिजवाने के साथ-साथ प्रत्येक गाड़ी से लास्टर लॉस भी चैक करना शुरू कर दिया। जिससे उनकी एक ही गाड़ी को उतारने में कई कई घंटे का समय लग रहा है वहीं दूसरी तरफ मंडी में ट्रांसपोर्ट ठेकेदार द्वारा टेंडर अनुसार  गाड़ियां मंडी में नहीं भेजी जा रही है जिसके चलते उन्हें फूड सप्लाई की भी लोडिंग करने में दिक्कत आ रही है। इसके इलावा मंडी के आढ़तियों ने विधायक व एसडीएम के समक्ष कई प्रकार की शिकायतें रखी।

 शिकायतें सुनने के बाद विधायक ने एफसीआई दोनों खरीद एजेंसी व ट्रांसपोर्ट ठेकेदारों को मौके पर बुलाया। और पूरी स्थिति को समझने के बाद एफसीआई अधिकारी  व ट्रांसपोर्ट ठेकेदारों पर जमकर लताड़ लगाई।
विधायक ने कहा मंडी में हर वर्ष लिफ्टिंग की समस्या आड़े आती है क्या मंडी में ठेकेदार या अन्य कुछ चार पांच व्यक्ति बाहुबली हो गए हैं या मंडी में उनका कब्जा चल रहा है। मंडी की व्यवस्था को शीघ्र ठीक किया जाए.
 मंडी मे लाला सोहन लाल गुप्ता समेत अन्य  आढ़तियों ने विधायक के समक्ष तो यह भी शिकायत की कि ट्रांसपोर्टर मंडी में शर्तो अनुसार अपनी गाड़ियां नहीं भेज रहे हैं। सिर्फ कागजों में ही उनकी गाड़ियां पूरी होती है।जिसके चलते उन्हें फूड सप्लाई की भी गाड़ियां लोड करवाने में दिक्कत आ रही है।
 आढ़तियों व खरीद एजेंसियों की समस्या सुनकर विधायक ने एफसीआई के डीएम से बातचीत की। तथा शीघ्र ही समस्या का समाधान करने की बात कही।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...