मुख्यमंत्री के ट्विटर के बाद हड़ताल खोल दी गई है अब मंडी में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आ रही है।
घरौंडा 12 अप्रैल,प्रवीण कौशिक
नए नियमों को लेकर मंडी में चली आ रही हड़ताल आज प्रदेश मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद समाप्त हो गई है। हड़ताल समाप्त होने के बाद किसानों के साथ-साथ मंडी के आढ़तियों ने भी राहत की सांस ली है।
कल मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से जारी एक पत्र के बाद प्रदेश की सभी मंडियों में आढ़तियों ने हड़ताल कर दी थी आढ़तियों का आरोप था कि केंद्र सरकार की ओर से जो पत्र जारी किया गया है उसमें वैल्यू कट की बात सामने आई थी लेकिन यह स्थिति स्पष्ट नहीं की गई थी की वैल्यू कट किसान की फसल से कटेगा या मंडी आढ़ती को भरना पड़ेगा।
बता दें कि पत्र क्रमांक के अनुसार वैल्यू कट के नाम पर ₹31- 87 पैसे काटे जाने का केंद्र सरकार की ओर से आदेश जारी हो गया था लेकिन उसमें यह स्थिति स्पष्ट नहींथी कि इस कटौती को कौन वहन करेगा जिसके चलते ही प्रदेश के पूरे मंडियों में आढ़ती नाराज हो गए और उन्होंने मंडी में हड़ताल शुरू कर दी थी जिसको लेकर पूरे प्रदेश की मंडियो में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था। घरौंडा अनाज मंडी में सभी आढ़तियों द्वारा हड़ताल करने के बाद भारतीय किसान यूनियन नेतृत्व में करीब दो दर्जन किसान मार्केट कमेटी के सचिव से मिलने के बाद मार्केट कमेटी के गेट के बाहर धरने प्रदर्शन पर बैठ गए थे और उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार से आह्वान किया था कि वह किसानों को इस लूट से बचाए। और उनकी गेहूं की फसल की खरीद का स्थाई समाधान किया जाए जिसको देखते हुए आज प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्विटर के जरिए यह आश्वस्त किया है कि केंद्र सरकार की तरफ से जो ₹31- 87 पैसे काटने की बात की है उसको प्रदेश सरकार वहन करेगी। ट्विटर पर आदेश प्राप्त होते हैं मंडी के आढ़तियों ने हड़ताल खोल दी है और सुचारू रूप से मंडी में गेहूं की खरीद का कार्य एक बार फिर शुरू हो गया है।
मंडी के प्रधान विनोद जैन ने बताया कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार के आदेश के बाद मंडियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी उसको देखते हुए पूरी मंडी हड़ताल पर चली गई थी आज प्रदेश मुख्यमंत्री के ट्विटर के आश्वासन के बाद दोबारा फिर हड़ताल खोल दी गई है और अब मंडियों में सुचारू रूप से काम चला हुआ है।
वर्जन -
वैल्यू कट के आदेश के बाद हुई असमंजस की स्थिति को देखते हुए घरौंडा अनाज मंडी में आढ़तियों ने हड़ताल कर दी थी लेकिन आज प्रदेश मुख्यमंत्री के ट्विटर के बाद हड़ताल खोल दी गई है अब मंडी में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आ रही है।
सचिव सुंदर पाल,मार्केट कमेटी,घरौंडा
No comments:
Post a Comment