बस ड्राईवरों की मनमानी से यात्री परेशान,आदेश के बाद भी पुराने बस अड्डे पर नही रोकते बसेंघरौंडा 2अप्रैल,प्रवीण कौशिक
पुराने बस स्टैंड पर हरियाणा रोडवेज के चालक व परिचालको की लापरवाही के चलते प्रतिदिन हादसे हो रहे है। बस स्टैंड पर चालक बस नही रोकते, लेकिन सवारी उतरने का प्रयास करती है। जिससे कोई न कोई बस से गिर कर घायल हो जाता है। रविवार की सांय पुराने बस स्टैंड पर बस से गिर कर एक 70 साल की महिला बुरी तरह से घायल हो गई। दुकानदारों ने घायल महिला को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला को अस्पताल में लेकर पहुंचे लोगों ने हरियाणा रोडवेज के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है।रविवार को लगभग सांय सात बजे बुजुर्ग महिला सुनीता देवी बस में सवार होकर कुरुक्षेत्र से घरौंडा आ रही थी। जैसे ही बस पुराने बस स्टैंड पर पहुंची तो बस चालक ने ब्रेक तो लगाए, लेकिन पूरी तरह से बस नही रोका। महिला ने बस से उतरने का प्रयास किया तो वह बस से गिर गई। जिससे बुजुर्ग महिला घायल हो गई। महिला के घायल होने के बाद भी बस चालक ने बस को भागने का प्रयास किया। लेकिन दुकानदारों ने बस को रोक लिया ओर महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गुस्सा:-दुकानदारों का कहना है कि पुराने बस स्टैंड पर बसें रोकने के परिवहन विभाग ने निर्देश किए हुए है, लेकिन बस चालक व परिचालक बसें नही रोकते। जिससे हर रोज कोई न कोई सवारी बस से गिर कर घायल हो रही है। उन्होंने विधायक हरविंदर कल्याण व विभागीय अधिकारियो से डिमांड की है कि पुराने बस स्टैंड पर बस रुकवाने के कर्मचारी को तैनात करवाना चाहिए।
आदेश के बाद भी करते हैं बस चालक व परिचालक मनमानी:-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0CsG4qNSLDddvbXUWsSRhqgYKLZKBrG9xf4ohDdHkja9oVSpQ2U5TVcUNbAPQNeoUl&id=100050441366983&mibextid=Nif5oz
No comments:
Post a Comment