10000

Monday, 10 April 2023

भाजपा सरकार किसान विरोधी है:हुड्डा

भाजपा सरकार किसान विरोधी है । सरकार जानबूझकर किसानों को पोर्टल में उलझा कर फसल खरीदने से बच रही है:भूपेंद्र हुड्डा,पूर्व सीएम


घरौंडा,प्रवीण कौशिक

घरौंडा अनाज मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने किसानों और आढ़तियों की समस्याएं सुनी । पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है । सरकार जानबूझकर किसानों को पोर्टल में उलझा कर फसल खरीदने से बच रही है मौसम की मार के कारण खराब हुई फसलों की गिरदावरी नहीं की जा रही । वही मंडियों में लस्टर लोस की भी छूट नहीं दी गई । उन्होंने कहा कि सरकार खराब हुई फसलों का ₹25000 प्रति एकड़ मुआवजा दे ।

पूर्व सीएम आज नई अनाज मंडी का दौरा करने के बाद पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने  कहा कि गेहूं की फसल में लस्टर लोस नहीं हुआ बल्कि सरकार का लस्टर लॉस हो चुका है और आने वाले चुनाव में हरियाणा की जनता इस सरकार को चलता करेगी ।उन्होंने मंडी मे किसानों व आढ़तीयों की समस्याएं सुनी व मौक़े पर ही हफेड अधिकारी प्रमोद कुमार को बुलाकर दिशा निर्देश दिए। ओर कहा की किसानों को फ़सल बेचने मे किसी प्रकार दी दिक्क़त नहीं होनी चाहिए।

पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है । किसान , आढ़ती , मजदूर सरकार की नीतियों से परेशान हैं । सरकार की नियत आढ़तियों और किसानों को परेशान करने की रही है । सरसों की खरीद एमएसपी  पर नहीं हुई अब क्लस्टर लॉस और नमी के नाम पर खरीद को डालने के प्रयास किए जा रहे हैं । फसल खराबे की गिरदावरी नहीं हो रही हो है । हरियाणा का किसान भयानक दौर से गुजर रहा है  ।लोग पोर्टल से परेशान हैं हरियाणा की जनता आने वाले दिनों में भाजपा सरकार का पोर्टल बंद करने जा रही है ।
इस मौक़े पर पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान,सोमिल संधू, राजीव सैन,कृष्ण बस्ताडा, नैनपाल राणा, सतीश राणा कैरवाली,नरेश चुघ, रोहताश पहलवान आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...