तरुण आर्य प्रधान व शुभम बने सचिव
आदित्य गोयल को कैशियर, साहिल गर्ग को उपप्रधान, योगेश गुप्ता व अजीत जैन सहसचिव बने
घरौंडा:प्रवीण कौशिक
अग्रवाल युवा संगठन घरौंडा द्वारा अग्रवाल धर्मशाला रेलवे रोड घरौंडा में 19वे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
तरुण आर्य को लाला सोहन लाल गुप्ता द्वारा प्रधान पद की शपथ दिलाई गई तथा साथ ही तरुण आर्य ने गठित नई कार्यकारणी गठित की। जिसमे शुभम गुप्ता को सचिव,आदित्य गोयल को कैशियर, साहिल गर्ग को उपप्रधान, योगेश गुप्ता व अजीत जैन को सहसचिव पद की शपथ दिलाई गई ।इस कार्यक्रम में हंसराज सिंघल (प्रधान हरियाणा राइस मिलर्स एसोसिएशन) चीका ने बतौर मुख्यातिथि तथा जितेंद्र सिंगला (एमडी बाला जी ट्रेड्स) करनाल ने बतौर सम्माननीय अतिथि शिरकत की तथा दीप प्रज्ज्वलित से कार्यक्रम की शुरुआत की ।
संगठन के निवर्तमान प्रधान योगेश बिंदल द्वारा उनके कार्यक्रमों के निर्देशकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा समाज का धन्यवाद किया।
नवनियुक्त प्रधान तरुण आर्य द्वारा योगेश बिंदल को उनके द्वारा करवाए गए कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा के प्रधान सतीश गोयल, कैशियर ईश्वर गुप्ता, नगरपालिका चेयरमैन हैप्पीलक गुप्ता तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संपूर्ण निर्देशन मुनीश गुप्ता और अमित गुप्ता जी द्वारा किया गया तथा मंच संचालन विकास जैन द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment