पुलिस की गुप्त विभाग की टीम ने लगाया विशाल भण्डारा
घरौंडा 29 अप्रैल, डॉ. प्रवीण कौशिक
सेवा सुरक्षा और सहयोग के उद्देश्य को लेकर कार्य करने वाली करनाल पुलिस की गुप्त विभाग की टीम ने अराइनपुरा रोड स्थित भटठो पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में भटठो पर कार्यरत सैकड़ों श्रमिकों ने प्रसाद ग्रहण किया।
गुप्त चर विभाग टीम के जिला इंचार्ज महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्सर लोगों के दिल में पुलिस के प्रति एक नकारात्मक सी भावना रहती है। क्योंकि अक्सर लोगों के जहन में पुलिस का नाम आते ही उनके दिल में अलग अलग ही धारणाएं जन्म लेने लगती हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन हमेशा सेवा सुरक्षा और सहयोग के उद्देश्य को लेकर कार्य करता है। पुलिस विभाग के अनेक अधिकारियों द्वारा भी समय-समय पर अनेक ऐसे सराहनीय कार्य किए जाते हैं जो उन लोगों के दिलों में छाप छोड़ जाते हैं।
उन्होंने बताया कि जहां पुलिस सुरक्षा का काम करती है वही सेवा और सहयोग में भी कभी पीछे नहीं रहती, जिसके चलते आज जिला करनाल की गुप्तचर विभाग की टीम ने अराइनपुरा रोड पर स्थित जिला परिषद के वार्ड नंबर 18 के पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप राणा के भट्टे के इलावा तीन अन्य भटठो पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस भंडारे में करीब 500 श्रमिकों ने जो भटठो पर कार्यरत है ने भंडारे में आकर प्रसाद ग्रहण किया।
उन्होंने कहा कि हर आदमी को समय-समय पर इस प्रकार के पुण्य के कार्य करते रहना चाहिए ताकि वे भी पुण्य के भागी बन सके। इस अवसर पर गुप्त चर विभाग की पूरी टीम में भंडारे में श्रमदान किया।
No comments:
Post a Comment