10000

Wednesday, 19 April 2023

कोहंड के नजदीक अवैध ढाबा (दाना पानी ढाबा व चढ़दी कलां ढाबा को किया ध्वस्त

कोहंड के नजदीक अवैध ढाबे दाना पानी व चढ़ती कलां को किया ध्वस्त ।

 
साथ ही एक अवैध कालोनी को भी डीटीपी ने किया ध्वस्त।

घरौंडा 19अप्रैल,प्रवीण कौशिक
ज़िला योजनाकार विभाग  की ओर से अवैध  कलोनाइजरों के खिलाफ पीले पंजे का अभियान जारी है। डीटीपी विभाग की टीम ने कोहण्ड के क्षेत्र में कॉलोनी व ढाबो पर पीला पंजा चलाकर लगभग एक माह में तीसरी बार कार्यवाही की है। जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई है। बुधवार को एक बार फिर गांव कोहण्ड में हाईवे पर ज़िला योजनागर विभाग ने अवैध कॉलोनी व ढाबो पर पीला पंजा चलाया। और गांव के समीप ही पनप रही एक अवैध कॉलोनी वह जीटी रोड पर बने दो ढाबों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। कोहंड के नजदीक अवैध ढाबा दाना पानी ढाबा व चढ़ती कलां ढाबा को किया ध्वस्त । साथ ही एक अवैध कालोनी को भी डीटीपी ने ध्वस्त किया।

बुधवार को डीटीपी गुंजन,ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रिंस की अगुवाई में भारी पुलिस बल के साथ गांव कोहण्ड में पहुंची। जहां पर उन्होंने अवैध कॉलोनी में बने निर्माण व दीवारों को ढहा दिया । जिससे लोगों में हड़कंप की स्तिथि बन गई। उसके बाद विभागीय अधिकारियो ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने अवैध रूप से दो ढाबो को ढहा दिया। अचानक डीटीपी की कार्रवाई होते देख ढाबा संचालकों में हड़कंप की स्थिति रही और उन्होंने अफरा-तफरी में ढाबे के अंदर से अपना समान निकालना शुरू कर दिया। अधिकारियो का साफ कहना है कि अवैध कॉलोनी बिल्कुल भी पनपने नहीं दी जाएंगी।

 वर्जन- गांव कोहण्ड व आसपास के क्षेत्र में लगातार अवैध कॉलोनियां पनपने की सूचना मिल रही है जिसके चलते आज भी डिटीपी विभाग की टीम ने गांव कोहण्ड में पनप रही ऐसी ही एक अवैध कॉलोनी व सड़क पर बने दो ढाबों को ध्वस्त किया है उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अवैध कालोनी को पनपने नहीं दिया जाएगा और अवैध तरीके से बनाए गए ढाबों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
 -- डीटीपी गुंजन वर्मा 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...