10000

Sunday, 30 April 2023

कुछ अज्ञात युवकों नें गली में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया

शरारती तत्वों ने 4 गाड़ियों को तोड़ा,

मोके पर पहुंची 112


 घरौंडा 30अप्रैल।प्रवीण कौशिक

भीष्म मार्ग स्थित गुलजार डेरी के पास कुछ अज्ञात युवकों नें गली में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया। शरारती तत्वों नें ईंट, लाठी -डंडो से लगभग चार गाड़ियों को तोड़ दिया। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कार मालिकों नें घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शनिवार की रात को गुलजार डेरी के पास कश्मीर सिंह, अंग्रेज सिंह व अन्य कार मालिकों नें बताया कि उन्होंने शनिवार की रात को अपनी गाड़ियों को गली में खड़ा किया हुआ था। रात को लगभग 12 बजे कुछ युवक लाठी -डंडे लेकर आए और गाड़ियों की तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने लगभग चार वाहनों के शीशे तोड़कर उनको बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। आवाज़ सुनकर जब बाहर आए तो वें युवक फरार हो गए। उन्होंने छत पर खड़े एक व्यक्ति पर कोई नकुली चीज भी फैंकी, लेकिन गनीमत रही कि वह घायल नहीं हुआ। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस रात को ही घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

 प्रभारी सज्जन कुमार नें बताया कि गुलजार डेरी के पास कुछ युवकों द्वारा कुछ गाड़ियों के शीशे तोड़ने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद डायल 112 मौके पर पहुंची थी। मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...