राइस मिल की 3 मंजिला बिल्डिंग अचानक गिरी, दर्जनों मज़दूर दबे, हड़कम मचा, एसपी, डीसी,डॉक्टर्स मोके पर..
तरावड़ी/घरौंडा,प्रवीण कौशिक
जिला करनाल के कस्बा तरावड़ी में मंगलवार को एक बड़ी घटना घटी है। यहां एक राइस मिल की 3 मंजिला बिल्डिंग अचानक गिर गई। जहां बिल्डिंग गिरने से उसके मलबे तले 20 से ज्यादा लोग दब गए। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इधर सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें आननफानन में घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ियां भी पहुंची हुईं थीं। मौके पर डॉक्टर्स भी बुलाए गए। ताकि घटना की चपेट में आए लोगों को तत्काल प्राथमिक इलाज दिया जा सके।
बताया जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे में दबे 20 के करीब लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। ये लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं मौके पर भारी मलबे को हटाने का काम तेजी से जारी है। जेसीबी के माध्यम से मलबा हटाया जा रहा है। NDRF की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है। हालांकि, मलबे में अब किसी के न दबे होने की बात कही जा रही है।
SP-DC ने लिया जायजा-
आपको बता दें कि घटना के बाद करनाल के एसपी शशांक कुमार और डीसी अनीश यादव खुद मौके पर पहुंचे हुए थे और घटनास्थल का पूरा जायजा लिया। अपनी निगरानी में रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए।
एसपी शशांक कुमार ने बताया कि, जितने भी लोग घटना की चपेट में आए हैं वे सब मिल कर्मी हैं और मिल में ही रहते थे। एसपी ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है। उनके शव कब्जे में ले लिए गए हैं। वहीं घायलों की स्थिति सामान्य है। जिनका इलाज चल रहा है.
एसपी ने कहा कि अब कोई लापता नहीं है। मिल में मौजूद लोगों की लिस्ट को क्रॉस चेक किया गया है। लेकिन फिर अगर कोई लापता है तो मलबे को तेजी से हटाने के साथ उसकी तलाश की जा रही है। एसपी ने कहा कि सभी पीड़ितों को मुआवजा दिलवाया जाएगा। साथ ही कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह काफी दुखद घटना है।
डीसी ने जांच कमेटी गठित की
बता दें कि घटना में करनाल डीसी अनीश यादव ने जांच कमेटी गठित की है।
डीसी अनीश यादव ने कहा कि, घटना के समय करीब 150 मिल कर्मचारी बिल्डिंग के अंदर थे। गनीमत रही कि, सभी घटना की चपेट में नहीं पाए। समय रहते कइयों ने खुद को बचा लिया। डीसी का कहना है कि, प्रथम दृष्टया में बिल्डिंग में कुछ खामियां पाई गई हैं। घटना की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। राइस मिल मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment