शहर में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
घरौंडा 6अप्रैल,प्रवीण कौशिक
शहर में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शहर के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकली गई व मंदिरों में सुंदरकांड के पाठों का आयोजन किया गया।
वीरवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शहर के पुराने गर्ल्स स्कूल से बैंड बाजो के साथ मुख्य बाजार, भीष्म मार्ग, रेलवे रोड से होती दोबारा गर्ल्स स्कूल में पहुंची। वहीं गांव गगसीना, सहित अन्य गांवो में विधायक हरविंदर कल्याण पहुंचे ओर भगवान श्री हनुमान के समक्ष मत्था टेका ओर सभी को शुभकामनायें दी।
मेन बाजार में ब्राह्मण सभा की ओर से शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। शोभा यात्रा का स्वागत करते हुए ब्राह्मण सभा के प्रधान ललित शर्मा ने कहा कि श्री हनुमान जी भगवान श्री राम के सबसे प्यारे भक्त हुए है, उसी तरह से युवा पीढ़ी ने भी अपने माता -पिता के सेवा करनी चाहिए. इसी के साथ हाईवे पर स्थित शिव मंदिर में श्री राम कृष्ण सूंदरकांड सभा व देवी मंदिर में वैध हरिकिशन सुंदरकांड सभा की ओर से सूंदर कांड किया गया।
इस अवसर पर सुशील कौशिक, आशीष गर्ग,अमित बंसल, गगनदीप विग,शेरू विग, सोमदत्त शर्मा,ओंकार शर्मा रोहित कौशिक, राजेश शर्मा सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment