कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री कमल गुप्ता ने बिजली विभाग के 2 सीए और नगर निगम के जेई को किया सस्पेंड
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सुनी 19 शिकायतें, 15 शिकायतों का किया समाधान
करनाल/घरौंडा,06 अप्रैल,डॉ प्रवीण कौशिक
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने गुरुवार को करनाल पंचायत भवन में लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने एक बिजली उपभोक्ता का बिल समय पर न बनाने पर बिजली निगम के 2 कमर्शियल असिस्टेंट (सीए) और शिकायत निवारण होने से पहले शिकायतकर्ता से काम पूरा होने की चि_ी पर हस्ताक्षर करवाने के आरोप में नगर निगम करनाल के जेई को सस्पेंड करने के आदेश दिए। मंत्री कमल गुप्ता ने बैठक में कुल 19 शिकायतों को सुना और 15 शिकायतों का मौके पर निवारण कर दिया जबकि 4 शिकायतें अगली बैठक के लिए लंबित रखी है।
बैठक के दौरान अमुपुर गांव की बीरो देवी ने बिजली कनेक्शन को लेकर शिकायत की थी। उन्होंने मंत्री के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि बिजली विभाग ने उसे हर महीने बिल भेजने की बजाए कई साल का 55,312 रुपये बिल भेज दिया। इस पर मंत्री ने संबंधित एक्सईएन से रिपोर्ट मांगी। एक्सईएन की जांच रिपोर्ट में बिजली निगम के दो कमर्शियल असिस्टेंट (सीए) की लापरवाही पाई गई। इस पर मंत्री ने कार्रवाई करते हुए बिजली निगम के सीए राजेश और धर्मसिंह को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
नगर निगम के जेई को भी किया सस्पेंड
इसी तरह खोड़ा कॉलोनी की शिकायतकर्ता उषा रानी ने शिकायत की थी कि उसके घर के आगे बहुत बड़ा गड्ढा है, उसमें मिट्टी डालने के बाद भी गड्ढा हो जाता है। वह नगर निगम के लगातार चक्कर लगा रही है। इस पर मंत्री ने शिकायत निवारण के निर्देश दे दिए। शिकायत के उपरांत महिला दोबारा मंत्री कमल गुप्ता के समक्ष पेश हुई और आरोप लगाया कि नगर निगम के एक कर्मचारी ने गड्ढा भरे बिना ही उससे काम पूरा होने की चि_ी पर हस्ताक्षर के लिए कहा है। इस पर मंत्री ने नगर निगम के उस जेई को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पेंशन बनवाने वाले पर एफआईआर करने के आदेश
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पेंशन लेने वाले एक आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के भी निर्देश दिए। रमाना-रमानी के राजिंद्र सिंह ने पिछली कष्ट निवारण समिति की बैठक में गांव के ही गुरबाज सिंह के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पेंशन लेने के आरोप लगाए थे। इस शिकायत पर अतिरिक्त उपायुक्त करनाल डॉ. वैशाली शर्मा ने जांच की और आरोपों को सहीं पाया। इस पर मंत्री कमल गुप्ता ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने और दस्तावेजों की जांच करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में मंत्री ने सुनी कुल 19 शिकायतें
मंत्री कमल गुप्ता के समक्ष पिछली बैठक से लंबित दुपेड़ी गांव के जिले सिंह का मामला जोकि 100-100 गज के प्लाट से सम्बधित था, को रखा गया। जांच रिपोर्ट में डीडीपीओ ने बताया कि प्रार्थी द्वारा रजिस्ट्री दी गई है वह गांव के व्यक्ति रामधारी आदि की निजी मलकीयत है। इस मलकीयत से उक्त व्यक्ति को प्लाट नही दिया जा सकता। मंत्री ने इस शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि इसमें प्रार्थी का क्या दोष है, इसे तो किसी अन्य पंचायती जगह से प्लाट दिया जाए। और इस मामले को दफ्तर दाखिल करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार विकास नगर निवासी गुलाब सिंह की शिकायत उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम से सम्बधित, पिछली बैठक से लंबित थी। जांच रिर्पाट प्रस्तुत करते हुए एसडीएम करनाल ने बताया कि प्रार्थी का मामला ओके कंशप्शन पैर्टन के आधार पर सैटल्ड किया जा चुका है। तथा मूल 53084 रूपये की राशी विभाग द्वारा पंजकृत की जा चुकी है। तथा मूल 27000 रूपये की राशी प्रार्थी से चार्ज की जानी थी जोकि प्रार्थी द्वारा जमा करवा दी गई। इसके अलावा जीआई दिनेश रेलन व सीए संजीव आंनद को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतू उच्च अधिकारी को लिखा जा चुका है। इस मामले में मंत्री ने दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने तथा मामले को दफ्तर दाखिल करने के निर्देश दिए।
बैठक में मंत्री ने सदर बाजार स्थित गांधी चौंक निवासी गीता का मामला पुलिस विभाग से सम्बधित था जोकि न्यायलय में विचाराधीन होने के कारण इस मामले को दफ्तर दाखिल करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार डबरकी पार निवासी रेखा का मामला पंजाब नैशनल बैंक कुंजपुरा से लोन लेने बारे था, जिसे बैंक द्वारा प्रार्थीया को लोन दिया जा चुका है। मंत्री ने इस मामले को दफ्तर दाखिल करने के निर्देश दिए। अगला मामला गांव जाणी निवासी संतोष का पुलिस विभाग से सम्बधित था, जांच अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार चालान न्यायलय में दिया गया है। मंत्री ने इस मामले को दफ्तर दाखिल करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार समस्त गांव सिंघड़ा निवासी की शिकायत गांव के जोहड़ के पानी सही निकासी न होने के बारे में थी। इस मामले की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बीडीपीओ निसिंग ने बताया कि पानी की निकासी के लिए आरसीसी पाईप लाईन दबवा दी गई है। दोनो तालाबो को पाईप लाईन द्वारा जोड दिया गया है। प्रार्थियों ने इस समस्या के समाधान के लिए मंत्री डॉ. कमल गुप्ता का धन्यवाद किया। मंत्री ने इस मामले को दफ्तर दाखिल करने के निर्देश दिए।
समिति की बैठक में गांव जबाला निवासी सुरेश कुमार का मामला गांव की ग्राम पंचायत द्वारा लोहे के गेट व ग्रील का काम करवाने के बावजूद बिल की अदायगी नहीं करने पर को लेकर था। इस मामले में मंत्री ने इस मामले में जांच रिर्पोट से असंतुष्ट होने के कारण पुन: एसडीएम असंध तथा दो गैर सरकारी सदस्य जगदेव पाढा व बृजमोहन को पुन: जांच करने के निर्देश दिए और इस मामले को लंबित रखा गया।
बैठक में गांव कलसौरा निवासी साहिल का मामला भारतीय स्टेट बैंक इंद्री की ब्रांच के खाते से पैसे काटे जाने को लेकर था। इस मामले में भी मंत्री जांच रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हुए और एलडीएम को पुन: जांच करने के निर्देश दिए। इसमें दो गैर सरकारी सदस्य तेजेन्द्र सिंह तेजी व मेहम सिंह धीमान को शामिल किया गया। इसी प्रकार गांव कोहण्ड की सरपंच सुमन रानी का मामला गांव में शराब के अवैध खुर्दो को बंद करवाने को लेकर था। जांच अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मौके पर कोई अवैध शराब बरामद नही हुई है और भविष्य में भी निरीक्षण करते रहेगें। मंत्री ने इस मामले को दफ्तर दाखिल करने के निर्देश दिए।
बैठक में गांव ढाकवाला गुजरान निवासी सतपाल की शिकायत गांव के स्कूल के शिक्षकों द्वारा उसके बेटे दीपक को परीक्षा में न बैठने देने तथा दुर्यव्यवहार करने को लेकर थी। जांच अधिकारी की रिपोर्ट से सहमत नहीं होने के कारण मंत्री ने इस मामले की पुन: जांच करने के निर्देश दिए और इसमे दो गैर सरकारी सदस्य रमेश कश्यप और गुरप्रीत को शामिल करने के लिए कहा। इसी प्रकार गांव चोरा खालसा निवासी गुरदेव की शिकायत गांव में पानी की निकासी के लिए नाली बनवाने को लेकर थी। इस मामले में भी मंत्री ने सम्बधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए की इस समस्या का तुरंत समाधान किया जाए। बैठक में गांव बासा निवासी सुबेर सिंह का मामला गांव में जल आपूर्ति की मेन पाईप लाईन की लीकेज को लेकर थी। जांच रिपोर्ट में अधिकारी ने बताया कि पानी की लीकेज को बंद कर दिया गया है। मंत्री ने इस मामले को दफ्तर दाखिल करने के निर्देश दिए।
बैठक में गांव खेड़ी मानसिंह निवासी सुखबीर सिंह का मामला आटो चालक धर्मबीर के साथ आपसी झगड़े को लेकर था। जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों का आपस में समझौता हो गया है। मंत्री ने इस मामले को दफ्तर दाखिल करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शिव कालोनी करनाल निवासी कृष्ण कुमार का मामला नगर निगम से सम्बधित था। निगम द्वारा गली में एक साईड सीवरेज की तीन इंच की पाईप डाला हुआ है जिसके कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जांच अधिकारी ने बताया कि इस समस्या का समाधान कर दिया गया है। मंत्री ने इस मामले को दफ्तर दाखिल करने के निर्देश दिए।
बैठक में गांव बीड़ बढालवा निवासी भतेरी देवी का मामला बिजली के कनेक्शन लेने को लेकर था। जांच अधिकारी ने बताया कि प्रार्थियों का बिजली का कनेक्शन लगा दिया गया है। मंत्री ने इस मामले को दफ्तर दाखिल करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आनंद विहार कॉलोनी करनाल निवासी महिला की शिकायत पर एसपी करनाल शशांक कुमार सावन को एसआईटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिए।
ये रहे उपस्थित
बैठक में घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर, भाजपा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनूबाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र, उपायुक्त अनीश यादव, एस.पी. शशांक कुमार सावन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, एसडीएम अनुभव मेहता, एसडीएम राजेश पूनिया, एसडीएम अदिति, एसडीएम मनदीप, जिला परिषद सीईओ गौरव कुमार तथा सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों में पूर्व विधायक रमेश कश्यप, सुनील गोयल, राजबीर शर्मा, बृज टक्कर, अशोक भंडारी, कविन्द्र राणा, देशराज कम्बोज, मेहम सिंह धीमान, जगदेव पाढा, राजेश आर्य पाढा, जनक पोपली, दर्शन सिंह सहगल, तेजन्द्र सिंह तेजी, गुरप्रीत भिन्डर, रूपिन्द्र मिश्रा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment