10000

Friday, 31 March 2023

अवैध खनन को लेकर अधिकारी अपने-अपने जिलों में प्रभावशाली तरीके से रखें कडी नजर और नियमित रूप से करे चैकिंग : मुख्य सचिव संजीव कौशल

अवैध खनन को लेकर अधिकारी अपने-अपने जिलों में प्रभावशाली तरीके से रखें कडी नजर और नियमित रूप से करे चैकिंग : मुख्य सचिव संजीव कौशल


मुख्य सचिव ने जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा खनन अधिकारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रैसिंग के माध्यम से की समीक्षा।

करनाल  31 मार्च,प्रवीण कौशिक
 मुख्य सचिव हरियाणा संजीव कौशल ने कहा कि अवैध खनन को लेकर अधिकारी अपने-अपने जिलों में प्रभावशाली तरीके से कडी नजर रखें और नियमित रूप से चैकिंग करते रहे, दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा ना जाएं। मुख्य सचिव शुक्रवार को विडियो कॉन्फ्रैसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा खनन अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे।


मुख्य सचिव ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने जिलों में खनन को लेकर नियमित रूप से जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक लें और सम्बधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन को लेकर नियमित चैकिंग करते रहे। इसके अलावा अपने-अपने जिले की डाटा रिपोर्ट को भी अपडेट रखें तथा जो मामले पैंडिंग है उनका भी तेजी से निपटारा किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि वे एक ऐसा पोर्टल तैयार करें जिस पर खनन अधिकारी, पुलिस अधिकारी तथा जिला प्रशासन की मिटिंग का ब्यौरा अपलोड होता रहे।
वीसी में उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि वर्ष 2022-23 के दौरान जिला में प्रशासन द्वारा अवैध खनन के मामलो में 59 व्हीकल पकडे गए थे जिनमें से 7 व्हीकल मालिकों ने करीब 23 लाख 1 हजार 900 रूपये का जुर्माना भर कर अपने वाहन छुटवा लिए है तथा 10 वाहनों को सुपरदारी पर छुटवाया गया है और 14 के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इसके अलावा शेष वाहन पुलिस कस्टडी में है और उनके मालिको को नोटिस जारी किया गया है तथा इसके बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में खनन से सम्बधित एक फॉर्म के पास लाइसेंस था उसका कार्यकाल भी जनवरी 2023 में पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर कडी निगरानी रखने के लिए खनन विभाग के सहयोग से ड्रोन खरीद कर दृश्या को उपलब्ध करवाए जाएगें।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने बताया कि जिला में इंद्री व घरौंडा क्षेत्र में अवैध खनन की अधिक सूचना मिलती है जिन पर तुरंत कार्यवाही की जाती है और चालान कोर्ट में सबमिट किए जाते है। उन्होंने आश्वास्त किया कि अवैध खनन पर पुलिस प्रशासन भी कडी नजर रखे हुए है। इस अवसर पर खनन विभाग से इंस्पैक्टर सुनील कुमार भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...