प्रत्याशियों की आपस में सहमति न बन पाने के कारण गेंद एक बार फिर मंडी के पाले में चली गई
घरौंडा 22 मार्च,प्रवीण कौशिक
नई अनाज मंडी में प्रधान पद की मतगणना के बाद उपजे विवाद को शांत करने के लिए एसडीएम घरौंडा ने मतों की गिनती दोबारा करवाते हुए एक विवादित मत को रद्द कर दिया है। इसके बाद चुनाव में खड़े दोनों प्रत्याशियों से अलग-अलग बातचीत कर 3 बिन्दुओ में से किसी एक पर सहमति बनाने की बात कही है। लेकिन दोनों प्रत्याशियों की आपस में सहमति न बन पाने के कारण गेंद एक बार फिर मंडी के पाले में चली गई है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि प्रधान पद के लिए शुरू हुआ विवाद अभी और ज्यादा रंग लेगा।
बुधवार को एसडीएम अदिति ने नई अनाज मंडी में प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी डॉक्टर सुखबीर संधू व विनोद जैन को कार्यालय में दोपहर 2:00 बजे बुलाया था। एसडीएम के आदेश के बावजूद दोनों प्रत्याशी अपने कुछ समर्थकों को साथ ले कर ठीक 2:00 बजे एसडीएम कार्यालय पहुंच गए थे। और एसडीएम ने दोनों प्रत्याशियों विनोद जैन व सुखबीर संधू से अलग-अलग बुलाकर बातचीत की। लेकिन आपस में दोनों की कोई सहमति न बन पाने के कारण एसडीएम ने मतदान के समय डाली गई वोटों की दोबारा गिनती करने के आदेश दिए। और एसडीएम आदिति और डीएसपी मनोज कुमार के सामने ही एसडीएम कार्यालय में दोबारा वोटों की गिनती करवाई गई जिसमें दोनों प्रत्याशियों को 166- 166 मत मिले। और जिस एक मत पर विवाद उठा था उसको जांच के बाद एसडीएम ने रद्द कर दिया। दोनों प्रत्याशियों की वोट बराबर होने के कारण एसडीएम ने दोनों प्रत्याशियों से बातचीत की कि मामला सुलझाने के लिए पर्ची डाली जाए, या दोनों प्रत्याशी 6-6 महीने के लिए प्रधान बन जाए अन्यथा मंडी का चुनाव दोबारा करवा दिया जाए। और तीनों मुद्दों पर एसडीएम ने दोनों प्रत्याशियों की अलग-अलग राय ली जिसमें विनोद जैन का पक्ष था कि पर्ची डलवाने और दोनों प्रत्याशियों को 6-6 महीने का प्रधान नियुक्त करने पर मंडी में और ज्यादा तनाव बढ़ सकता है इसलिए उनका मत है कि मंडी में दोबारा चुनाव करवा दिया जाए। लेकिन डॉक्टर सुखबीर संधू दोबारा चुनाव कराने पर सहमत नहीं हुए और मामला सुलझने की बजाय दो फिर उलझता चला गया। जिसके बाद एसडीएम ने दोनों को मंडी में आपसी सहमति से फैसला करने के लिए कह दिया।
एसडीएम अदिति घरौंडा:-
अनाज मंडी में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों उम्मीदवारों को आज बुलाया था उनके सामने दोबारा गिनती करवाई गई और एक विवादित वोट को रद्द कर दिया गया है। जिसके बाद तीन बिंदुओं पर चर्चा की गई लेकिन दोनों प्रत्याशियों की आपस में सहमति नहीं बन पाई है। अब दोबारा मामला मंडी में आपसी सहमति पर छोड़ दिया गया है।
No comments:
Post a Comment