10000

Sunday, 12 March 2023

अग्रवाल धर्मशाला में रक्त दान शिविर का आयोजन

 रक्तदाताओं ने 78 यूनिट रक्तदान किया। 
घरौंडा 12मार्च,प्रवीण कौशिक
सहयोग इंटरनेशनल ट्रस्ट व श्री जगदम्बा ग्रुप की ओर से अग्रवाल धर्मशाला में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदाताओं ने 78 यूनिट रक्तदान किया। 
कार्यक्रम में श्री जगदम्बा ग्रुप के निदेशक भूषण गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कैंप के साथ -साथ लोगों को आह्वान किया कि  ज्यादा से ज्यादा रक्तदान  करना चाहिए। रक्तदाताओं के रक्तदान से किसी इंसान की जिंदगी को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमी नही आती।
रविवार को अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर का मुख्य अतिथि निदेशक भूषण गर्ग व संस्था के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित करके शुभारम्भ किया गया। शिविर के रक्तदाताओ ने काफ़ी उत्साह दिखाया। मुख्य अतिथि गर्ग ने रक्त दाताओ को बैज लगाकर हौसला बढ़ाया ओर रक्त दान करने के लिए प्रेरित किया। 
इस अवसर पर नरेंद्र चावला, महेंद्र सोनी, कशिश गर्ग, सुधीर  कौशिक,नरेश सैनी , अजय गुप्ता, सुमित सिंगला, प्रवीण गोयल, सुमित बंसल आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...