समालखा ,कौशिक
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के लुधियाना की एक प्राइवेट बस सोनीपत के पास खराब हालत मे खडी हुई थी। बस चालक हरमेश लाल अपने साथ एक मैकेनिक को लेकर सोनीपत पहुंंचा ओर बस को लेकर वापिस लुधियाना लेकर जा रहा था।बस जब समालखा के पुराने बस अड्डे के निकट फ्लाईओवर के ऊपर पहुंची तो अचानक उसके सामने विपरीत दिशा से एक टैम्पों आ गया। टैम्पों को सामने देखकर बस चालक संतुलन खो बैठा। टैम्पो को बचाते बचाते बस पलट कर टैम्पों पर जा गिरी।जिससे बस चालक हरमेश लाल व टैम्पों चालक सतपाल निवासी गांव पट्टीकल्याणा बुरी तरह घायल हो गये। बस पलटने से फ्लाईओवर के ऊपर जाम लग गया।सूचना पाकर समालखा ट्रेफिक इंचार्ज राजेश राठी मौके पर पहुंचे और पलटी हुई बस व टैम्पों को उठवाकर यातायात को सुचारू रूप से चलवाया तथा दोनों घायल चालकों को समालखा सामान्य अस्पताल मे भर्ती करवाया जहां से उन्हें पानीपत रैफर किया गया।
No comments:
Post a Comment