10000

Saturday, 4 March 2023

बस टेम्पू पर गिरी, वाहन चालक घायल

 


समालखा ,कौशिक

 दिल्ली से लुधियाना जा रही एक प्राइवेट बस समालखा पुराने बस अड्डे के पास फ्लाईओवर के उपर अनियंत्रित हो गई ओर विपरीत दिशा से आ रहे टैम्पू पर जा गिरी।जिससे दोनों वाहनो के चालक घायल हो गए। 

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के लुधियाना की  एक प्राइवेट बस सोनीपत के पास खराब हालत मे खडी हुई थी। बस चालक हरमेश लाल अपने साथ एक मैकेनिक  को लेकर सोनीपत पहुंंचा ओर बस को लेकर वापिस लुधियाना लेकर जा रहा था।बस जब समालखा के पुराने बस अड्डे के निकट फ्लाईओवर के ऊपर पहुंची तो अचानक उसके सामने विपरीत दिशा से एक टैम्पों आ गया। टैम्पों को सामने देखकर बस चालक संतुलन खो बैठा। टैम्पो को बचाते बचाते बस पलट कर टैम्पों  पर जा गिरी।जिससे बस चालक हरमेश लाल व टैम्पों चालक सतपाल  निवासी गांव पट्टीकल्याणा बुरी तरह घायल हो गये। बस पलटने से फ्लाईओवर के ऊपर जाम लग गया।सूचना पाकर समालखा ट्रेफिक इंचार्ज राजेश राठी मौके पर पहुंचे और पलटी हुई बस व टैम्पों को उठवाकर यातायात को सुचारू रूप से चलवाया तथा  दोनों घायल चालकों को समालखा सामान्य अस्पताल मे भर्ती करवाया जहां से उन्हें पानीपत रैफर किया गया।


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...