महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की
कोहण्ड कैमला मार्ग पर पोल्ट्री फार्म में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल भिजवा दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शुक्रवार को अलसुबह कोहंड कैमला मार्ग पर स्थित एक पोल्ट्री फार्म में कार्यरत पश्चिम बंगाल निवासी 32 वर्षीय महिला ने फांसी लगा ली। महिला के द्वारा फांसी लगाने की सूचना जैसे ही उसके परिजनों को लगी तो पोल्ट्री फार्म में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि देर रात बच्चे की पिटाई को लेकर पति-पत्नी में कोई झगड़ा हो गया था। और शुक्रवार को सुबह जब उसका पति पोल्ट्री फार्म में कार्य करने के लिए गया तो महिला घर पर अकेली थी। महिला ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया। महिला को फांसी पर लटके हुए जब उसके बच्चों ने देखा तो उन्होंने इसकी सुचना अपने पिता को दी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला के शव को फंदे से नीचे उतार कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भिजवा दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जांच अधिकारी रमेश कुमार-
कोहण्ड गांव के समीप पोल्ट्री फार्म में एक महिला के द्वारा फांसी लगा लेने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
No comments:
Post a Comment