होली मिलन समारोह का आयोजन करनाल में
घरौंडा:डॉ प्रवीण कौशिक
डब्ल्यू जे आई संगठन की तरफ से संगठन सदस्यों व सभी जिला पत्रकारों के संग सेक्टर-12 स्थित गोल्डन मूमेंट में होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
जिसमे मुख्यातिथि के तौर पर भाजपा से सांसद संजय भाटिया, जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला, मेयर रेणु बाला गुप्ता, समाजसेवी बृज गुप्ता, डिप्टी मेयर राजेश अघि, पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया, भाजपा महिला अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में शहर के पार्षदों ने शिरकत की।
डब्ल्यू जे आई संगठन की जिला करनाल इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी पंहुचे। कार्यक्रम में मंच का संचालन संगठन से जिला करनाल की महिला अध्यक्ष नीरा माटा ने किया। टीसीरीज़ में अब तक बड़ी संख्या में गीत व भजन गायक कीर्तिमान ने अपनी सुंदर प्रस्तुति देकर समा बांधा। सभी मुख्यातिथियों द्वारा उपस्थित पत्रकारों का अपने सम्बोधन से मार्गदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने उपस्थित पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए सभी को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए साधुवाद किया औऱ कहा कि एक पत्रकार बड़ी ही लग्न से अपने क्षेत्र में कार्य करते हुए समाज की समस्याओं को उठाता है, जोकि बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि तथ्यों को बिना जाने अथवा दोनों पक्षो को सुने बिना ही ब्रेकिंग खबर चलाने के चक्कर में जल्दी की जाती है, जोकि समाज के लिए कई बार बहुत ही खतरनाक साबित होती है औऱ ब्रेकिंग के चक्कर मे झूठ बहुत आगे निकल जाता है सच कंही बहुत पीछे छूट जाता है, जिससे जो पाठक या श्रोता है उन्हें समझना बहुत ही कठिन हो जाता है। इसलिए आप सभी बुद्धिजीवी पत्रकार साथियों से आग्रह है कि तथ्यों को पूरी तरह जाँच कर व सामने रखकर ही खबर चलाए, जिससे समाज मे सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिले।
No comments:
Post a Comment