ऑडिट अधिकारियों को विजिलेंस विभाग ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार
घटना के समय ऑडिट अधिकारियों ने विजिलेंस विभाग के अधिकारियों के साथ कुछ हाथापाई करने की भी कोशिश की।
घरौंडा- प्रवीण कौशिक
नगर पालिका में चंडीगढ़ से आए ऑडिट अधिकारियो की टीम के दो अधिकारियों को विजिलेंस के विभाग ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। नगर पालिका में विजिलेंस विभाग की अचानक हुई बड़ी कार्रवाई से नपा अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
बता दें कि इन दिनों नगर पालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऑडिट का कार्य चला हुआ है। और चंडीगढ़ से कुछ अधिकारी नगर पालिका में ऑडिट के लिए आए थे। और इसी दौरान वे नगर पालिका से पीएमवाई के कुछ दस्तावेज अपने साथ ले गए और नगर पालिका में पीएमवाई के जेई मंदीप से दस्तावेजों में कमी निकालने का भय दिखाकर 50 हजार रिश्वत की मांग करने लगे।
पता चला है कि जेई मंदीप ने उन्हें रिश्वत देने से आना कानी करता रहा। लेकिन उसके बावजूद भी वह फोन के जरिए ही दस्तावेजों में कमी निकालने का भय दिखाकर उससे राशि मांगने पर अड़े रहे। और परेशान होकर अमनदीप ने पूरे मामले की सूचना विजिलेंस विभाग को दे दी। विजिलनेस विभाग की टीम ने मनदीप को ऑडिट अधिकारियों को रिश्वत देने के लिए सोमवार को बुलाने के लिए कहा और दूसरी तरफ ऑडिट अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि सोमवार को करीब 4:45 बजे जैसे ही ऑडिट अधिकारी नगर पालिका में मनदीप से मिलने के लिए आए तो मनदीप ने उनसे मिलकर ₹50000 की राशि दे दी और राशि पकड़ते ही विजिलेंस के अधिकारियों ने ऑडिट टीम के दो अधिकारियों को मौके पर ही धर दबोचा।
बताया जा रहा है कि घटना के समय ऑडिट अधिकारियों ने विजिलेंस विभाग के अधिकारियों के साथ कुछ हाथापाई करने की भी कोशिश की।
बुधवार से मोबाइल पर जेई को कर रहे थे परेशान -
नगरपालिका सचिव प्रिंस मेहंदी रत्ता की माने तो ऑडिटर अधिकारी पिछले बुधवार से जेई मनजीत को मोबाइल पर लगातार रिश्वत देने के लिए परेशान कर रहे थे। लेकिन मंदीप उन्हें टालमटोल कर रहा था। रिश्वत मांगने की पूरी कॉल डिटेल मनदीप के मोबाइल में भी रिकॉर्ड बताई जा रही है। बार-बार कॉल आने से परेशान मनदीप ने पूरे मामले की सूचना विजिलेंस विभाग को दे दी।
घटना के समय बंद थे नगरपालिका के सीसीटीवी कैमरे -
बताया जा रहा है कि नगरपालिका जिस समय विजिलेंस की कार्रवाई की जा रही थी उस समय नगरपालिका के सभी सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े थे। जिस के बारे में नपा सचिव प्रिंस ने बताया कि आज नगर पालिका में लाइट की मेंटेनेंस का कार्य चला हुआ था जिसके चलते पूरा दिन सीसीटीवी कैमरे बंद रहे।
No comments:
Post a Comment