घरौंडा, प्रवीण कौशिक
घरौंडा मंडी प्रधान चुनाव को लेकर पिछले 1 सप्ताह से मंडी में अफरा तफरी का माहौल था। व तनाव की स्थिति भी बनी हुई थी। आज उसे सुलझा दिया गया और विनोद जैन को सर्वसम्मति से प्रधान घोषित कर दिया।
आपको बता दें कि 20 मार्च को नई अनाज मंडी घरौंडा प्रधान पद को लेकर चुनाव हुआ था। जिसमें 333 मत पोल हुए थे। और 2 उम्मीदवार मैदान में थे । पूर्व प्रधान विनोद जैन व सुखबीर संधू। इन दोनों उम्मीदवारों को 166-166 मत मिले थे और एक मत को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी। जिसको लेकर तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी और मामला थाने के माध्यम से एसडीएम तक पहुंच गया था। एसडीएम महोदया ने आपसी भाईचारे का चुनाव को लेकर मामला मंडी पर ही छोड़ दिया था । उसके बाद मामला विधायक के दरबार में पहुंच गया। और लगभग एक हफ्ता चली इस तनातनी से आज मंडी में विधायक की मौजूदगी में सभी आढ़तियों की मीटिंग बुलाई गई । जिसमें सभी ने सूझबूझ व आपसी भाईचारे का परिचय देते हुए विनोद जैन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया।
इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान विनोद जैन ने कहा कि मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसे मैं बखूबी निभाउंगा। विधायक व सभी आढ़तियों को साथ लेकर कार्य करूंगा।
दूसरी तरफ सुखबीर संधू ने कहा आपसी भाईचारे का चुनाव था जिसमें आज सर्वसम्मति बन गई और हम जैन के साथ मिलकर कार्य करेंगे। इसी को लेकर आज विधायक हरविंद्र कल्याण की मौजूदगी में सोहन लाल गुप्ता, सुशील जैन व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस मामले को सुलझा लिया।
No comments:
Post a Comment