डिंगर माजरा के विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा तोड़े जाने से गुस्साए समाज के लोगों ने एसडीएम कार्यालय में जमकर बवाल काटा। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एस.डी.एम को प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा। समाज के लोगों ने स्पष्ट किया कि समाज भगवान विश्वकर्मा जी का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इस घटना से समस्त समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। प्रशासन से मांग की गई कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
सोमवार को श्री विश्वकर्मा सुधार सभा डिंगर माजरा के प्रधान आत्माराम के नेतृत्व में सैंकड़ों लोग उपमंडलाधिकारी कार्यालय में एकत्रित हुए। घटना से आहात समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी की। प्रधान आत्माराम, पूर्व प्रधान सुभाष धीमान, गुलाब धीमान, कमलकांत धीमान, रामनिवास, रविंद्र धीमान, अशोक कुमार व अन्य ने बताया कि 27 मई की रात को डिंगर माजरा गांव के विश्वकर्मा मंदिर में घुसकर किसी शरारती तत्व ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को खंडित कर दिया। 28 मई की सुबह भारी संख्या में समाज के लोग विश्वकर्मा मंदिर में एकत्रित हो हुए और पुलिस को सूचित किया। पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई थी। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट भी उठाए थे। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और छानबीन शुरू कर दी थी लेकिन लगभग पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। जिससे समाज के लोगों में रोष व्याप्त है।
श्री विश्वकर्मा समाज सुधार सभा डिंगर माजरा ने श्री विश्वकर्मा महासभा घरौंडा एवं समस्त विश्वकर्मा समाज के लोग के साथ उपमंडलाधिकारी डॉ. पूजा भारती को प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रधान आत्माराम का कहना है कि शरारती तत्वों ने भगवान श्री विश्वकर्मा जी की मूर्ति तोड़कर एक निंदा का कार्य किया गया। यह समाज को तोडऩे और फूट डालने का प्रयास है। भगवान या महापुरूषों की मूर्तियों को खंडित करने के मामले बढ़ते जा रहे है। आए दिन कहीं न कहीं किसी न किसी प्रतिमा को तोड़े जाने की खबर मिलती है। जिन लोगों द्वारा इस तरह के कुकृत्य किए जाते है उनके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई अमल में लाए, ताकि इस तरह की घटनाएं भविष्य में न हो। यदि प्रशासन जल्द से जल्द कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाता है तो आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी।
वहीं एसडीएम डॉ. पूजा भारती ने समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि उनके मांग पत्र को डीसी कार्यालय में माध्यम से सी.एम. ऑफिस पहुंचा दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment