10000

Tuesday, 25 May 2021

शेड्यूल के विपरीत खुली छह दुकानों को किया गया सील, आगामी आदेशों तक बंद रहेगी दुकानें, सचिव रविप्रकाश ने कहा-नियम न तोड़े दुकानदार

घरौंडा: प्रवीण कौशिक
शेड्यूल की उल्लंघना कर दुकानें खोलने वाले आधा दर्जन दुकानदारों को नगरपालिका ने सील कर दिया है। दुकानदारों ने निर्धारित दिन के अनुसार दुकानें नहीं खोली। नगरपालिका अधिकारियों के मुताबिक, आगामी आदेशों तक दुकानें सील रहेगी। 
नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने दुकानदारों को स्पष्ट हिदायत दी है कि नगरपालिका द्वारा दुकानें खोलने के लिए जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसी के अनुसार दुकानें खोलें। नियम तोडऩे वालों की दुकानों को सील किया जाएगा।
नगरपालिका ने मंगलवार को नया शेड्यूल लागू कर दिया है। शेड्यूल को दो तीन कैटेगिरी में रखा गया है। पहली कैटेगिरी में प्रतिदिन खुलने वाली दुकानें है, दूसरी व तीसरी कैटेगिरी में तीन-तीन दिन खुलने वाले दुकानें शामिल है। इसके साथ ही प्रतिदिन और विभिन्न दिनों में खुलने वाली दुकानों की टाइमिंग में भी परिवर्तन है। नगरपालिका सचिव रविप्रकाश ने बताया कि जिन लोगों ने अपने निर्धारित दिन के विपरीत दुकान खोली। उन छह दुकानों को सील कर दिया गया है। शर्मा ने कहा कि शेड्यूल जारी हो चुका है और शेड्यूल के अनुसार ही दुकानें खोलें।
रविवार को केवल मेडिकल और दूध की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेगी। वहीं धार्मिक स्थल, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर व जिम बंद रहेंगे।
प्रतिदिन खुलने वाली दुकानें-
करियाणा की दुकानें, कैटल फीड, बीज पेस्टीसाइड, कृषि संबंधित सामान, टायर पंक्चर, जूस-फ्रूट, सब्जी, दूध डेयरी की दुकानों के लिए सुबह सात से 2 बजे तक का समय रखा गया है। दूध डेयरी सुबह आठ से 12 बजे तथा शाम पांच से आठ बजे खोली जा सकती है। वहीं मेडिकल शॉप सुबह सात से रात नौ बजे तक खुली रहेगी।
सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को खुलने वाली दुकानें-
सरिया, सैनेटरी, शेटरिंग स्टोर, बिल्डिंग मैटिरियल, टाईल्स पत्थर, साईकिल, स्टील चौखट, कम्प्यूटर सेल एवं रिपेयर, कबाड़ी, हेयर सेलून, पेंट, ऑटोमोबाइल एंड स्पेयर पार्ट, इलेक्ट्रोनिक्स, मोबाइल, इलैक्ट्रिकल, फर्नीचर, ट्रंक पेटी, गैस स्टोव, टायर ट्यूब। इनकी टाइमिंग सुबह सात बजे से 12 बजे तक रखी गई है।
मंगलवार, वीरवार व शनिवार को खुलने वाली दुकानें-
कपड़ा रेडीमेट गारमेंट, बैग अटेची, टेलर, हैंडलूम, चप्पल, गिफ्ट गैलेरी, लकड़ी की चौखट, इंटीरियर डिजाइनिंग, हार्डवेयर प्लाइबोर्ड, ज्वैलर्स, टेंट, बर्तन, क्रोकरी, ड्राइक्लीनर, प्रैस, कंफेंक्शनरी प्रिंटिंग पै्रस, बुक डिपो, स्टेशनरी, सप्लीमेंट स्टोर, हलवाई, फास्ट फूड, पकौड़े वाले, फोटो स्टुडियों चश्मे व घड़ी की दुकान, जनरल स्टोर तथा शीशे की दुकानें सात से 12 बजे तक ही खुलेगी। फास्ट फूड व पकौड़ा विक्रेता तीन बजे से आठ बजे तक होम डिलीवरी कर सकता है।
रविप्रकाश शर्मा, सचिव नगरपालिका घरौंडा।
लॉकडाउन के बीच दुकानदारों के लिए शेड्यूल निर्धारित किया गया है। इसी शेड्यूल के अनुसार दुकानें खोली जा सकती है। कुछ दुकानदारों ने अपने निर्धारित दिन के अनुसार दुकानें नहीं खोली थी। लिहाजा ऐसे छह दुकानदारों की दुकानों को सील कर दिया गया है। कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
-

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...