कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए प्रदेश भर में लॉकडाउन है। लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं। वहीं पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं। इसलिए इन्हें कोरोना वॉरियर्स नाम दिया गया है।
गुरुवार को शहर से ऐसी तस्वीर आईं, जहां स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र और उनकी टीम ने स्वच्छता सैनिक कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया। उन्होंने सभी स्वच्छता सैनिकों को मेडिकल किट भी दी ताकि वे संकमण से खुद को सुरक्षित रख सके।
सम्मान पाकर स्वच्छता सैनिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर सुभाष चन्द्र ने कहा ये स्वच्छता सैनिक अपनी जान की परवाह न करके दिन रात एक करके हमारे लिए काम कर रहे हैं। उनका सम्मान भी जरूरी है। हम तो उनको पुष्प वर्षा कर ही सम्मान कर रहे हैं, लेकिन वह इससे भी बड़े सम्मान के हकदार हैं। अगर हमें इस कोरोना जैसी महामारी से जीतना है तो इन्हें भी सम्मान की निगाह से देखा जाना चाहिए। ऐसे माहौल में जब लोग अपने घरों में कैद हैं तो यह स्वच्छता सैनिक पूरे प्रदेश में सफाई का जिम्मा उठाए हुए हैं। सुभाष चन्द्र ने कहा कि कोरोना की महामारी के बीच में जिस तरह से सफाई कर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, वह सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढाने और इसके उद्देश्य को साकार करने में स्वच्छता सैनिकों का महत्त्वपूर्ण योगदान है। इस दौरान उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे सफाईकर्मियों को एक एक मेडिकल किट जिसमे खाद्य सामग्री , सेनेटाइजर , इम्युनिटी बूस्टर सहित अन्य सामान देकर उनकी हौसला अफजाई भी की।
वहीं स्वच्छ भारत मिशन की ओर से आयोजित इस सम्मान समारोह में आए स्वच्छता सैनिक भी इस तरह से मिले सम्मान से खासे अभिभूत नजर आए। उन्होंने कहा कि इससे कोरोना के खिलाफ जारी इस लड़ाई में उन्हें और मेहनत से काम करने की प्रेरणा मिली है।
इस अवसर पर दुआ हॉस्पिटल की ओर से डॉ राकेश कुमार दुआ, संजीव कुमार, नेहा और अनिल हॉस्पिटल टीम, जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा भाजपा सुखदेव कांगड़ा , करण सिंह चोपड़ा, ओम प्रकाश अरोड़ा, जगत नारायण, बलबीर सिंह, सन्नी अरोड़ा, कार्तिक, अरुण मोरिया, आर. के. यादव मन्दिर प्रधान सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment