10000

Sunday, 30 May 2021

सात जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, नगरपालिका ने शेड्यूल में किया परिवर्तन, हार्डवेयर व सैलून संचालको को छूट

हार्डवेयर दुकानों का शेड्यूल होगा सोम, बुध व शुक्रवार, सैलून संचालक रविवार को भी खोल सकेंगे दुकानेंघरौंडा: पवन अग्रवाल
कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी आने के बाद हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन में थोड़ी छूट दी है। लॉकडाउन सात जून तक बढ़ा दिया गया। सरकार ने दुकानों की समय सीमा को थोड़ा बदल दिया है। जहां पहले दुकानें सात से 12 बजे तक खोली जा सकती थी, वहीं अब टाइमिंग सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक कर दी गई है। ऑड-ईवन का फार्मूला जारी रहेगा, लेकिन घरौंडा में दुकाने नगरपालिका के शेड्यूल के अनुसार ही खोली जाएगी। नगरपालिका ने कुछ दुकानों के दिनों में थोड़ा-सा परिवर्तन जरूर किया है।
सरकार चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन जारी रखे हुए है। जैसे-जैसे कोरोना के मामलों में कमी आ रही है वैसे ही सरकार भी थोड़ी छूट बढ़ाती जा रही है। लॉकडाउन सात जून तक रहेगा। सरकार ने 15 जून तक शिक्षण संस्थान बंद रखने और रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू रहने के आदेश जारी किए है। सरकार के आदेशों के अनुसार ही नगरपालिका ने भी दुकानदारों को दिशा निर्देश जारी कर दिए है। टाइमिंग नौ बजे से तीन बजे तक रहेगी, लेकिन दुकानें नगरपालिका द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार ही खुलती रहेगी। 
नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हार्डवेटर और सेलून संचालकों की मांग पर शेड्यूल में थोड़ा चेंज किया गया है। हार्डवेयर की दुकानें सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को खुल सकेंगी। वहीं सेलून संचालक सोम, बुध व शुक्रवार के साथ-साथ रविवार को भी दुकानें खोल सकते है। सैलून की दुकानों के लिए सात बजे से एक बजे तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। रविप्रकाश शर्मा ने स्पष्ट किया कि जो शेड्यूल नगरपालिका द्वारा जारी किया गया है। उसके मुताबिक ही दुकानदार अपनी दुकानों को खोले, कोई भी दुकानदार नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...