भाजपा महिला प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा चौहान ने रविवार को ऑनलाइन जूम मिटींग के माध्यम से पानीपत महिला मोर्चा से परिचय कर संवाद किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष काजल गोस्वामी ने की ।
भाजपा महिला जिला मीडिया प्रभारी मालती अरोड़ा ने बताया कि जूम मिटींग में प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा चौहान ने कहा की इस महामारी के समय में हम सबको मिलकर कार्य करना है । उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा द्वारा रसोई सेवा का जो कार्यक्रम प्रदेश भर में चलाया जा रहा है उसको निरंतर जारी रखना है । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में कोरोना मरीजो के अलावा उनके परिजनों को भी खाने से संबंधित कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि विशेष रुप से गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक और संतुलित भोजन देना है । इसके अलावा जूम मिटींग में बहुत सारे मुद्दों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया ।
अरोड़ा ने बताया कि संतोष यादव प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व डिप्टी स्पीकर हरियाणा , परवीन जोशी प्रदेश उपाध्यक्ष व सेवा रसोई संयोजक , रंजीता मेहता प्रदेश पेनलिस्ट , नेहा धवन प्रदेश पेनलिस्ट आदि गणमान्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया ।
इस अवसर पर मोहिंद्रा चौहान , सुप्रिया रतन , अवनीत कौर महापौर पानीपत ,
अर्चना गुप्ता जिला अध्यक्ष ,
अनिता चावला , माधवी वर्मा , सोनिया गाबा आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment