घरौंडा,प्रवीण कौशिक
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा की चाहे पिछले वर्ष कोरोना या अभी चल रही दूसरी वेव की बात हो सभी समाजिक संस्थाओं की भूमिका अति प्रसंसनीय रही है। उन्होंने कहा की चाहे अस्पतालों व घरों में मरीजों को भोजन उपलब्ध कराने, चाहे दवाई, चाहे आक्सीजन की कमी योगदान की बात हो , हर तरीके से देखा गया की देश भर में सभी संस्थाओं ने बढ़ चढ सेवा कार्य में हिस्सा लिया जो सभी के लिए एक प्रेरणा है।
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कोरोना व उससे संबंधित जागरूकता के नाते गांव रसूलपुर कला में पहूंचे। वहां पर अर्पणा ट्रस्ट टीम द्वारा लगाया गया सामान्य स्वास्थय जांच के साथ साथ कोरोना टेस्ट करने का कार्य कर रही है।
कल्याण ने वहां उपस्थित डॉक्टरों व उनकी टीम से कोरोना से संबंधित हर पहलू पर विस्तारपूर्वक चर्चा की व सभी जानकारी ली। उपस्थित ग्रामीणों से भी अपील कि के वो बिना किसी घबराहट के सजगता के साथ कोरोणा का सामना करे, अगर किसी भी प्रकार के लक्षण लक्षण दिखते है, तो बिना किसी संकोच के टेस्ट कराए तथा अगर कोई कोरोना से संक्रमित पाया जाए तो तुरंत अपने घर में आइसोलेट हो।
इसके लिए उन्होंने वहां पर उपस्थित गांव के प्रमुख लोगो से आग्रह किया कि अगर किसी संक्रमित व्यक्ति के घर में आइसोलेट होने की व्यवस्था नहीं है तो सरकार द्वारा बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में भेज कर मेडिकल टीम का सहयोग करे तथा कोरोना चैन को तोड़ने में गंभीरता से अपनी जिम्मेवारी निभाए।
उन्होंने कहा की कोरोन का सामना उससे संबंधित नियमो का पालन करने से ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि मुखमंत्री मनोहर लाल, पूरी सरकार व प्रशासन कोरोना की जंग में बहुत गंभीरता से कार्य कर रहे है तथा इतने कम समय में आक्सीजन की व्यवस्था गांव स्तर तक बैडो की व्यवस्था कराना अति सराहनीय है। वहीं भाजपा संगठन द्वारा शुरू की गई रसोई सेवा में भी समाजिक सस्थाओ का योगदान बहुत ही सराहनीय है। कल्याण ने कहा की पूरे प्रदेश में लगभग 6 हजार टीमें गांव में घर घर जाकर सर्व में जुटी हुई है इसलिए निश्चित रूप से बहुत जल्द स्थिति नियंत्रण में होगी। उन्होंने अपील कि की ग्रामीण क्षेत्र में लोग अधिक जागरूकता के साथ कार्य करे। भाजपा संगठन सेवा ही संगठन की भावना से कोरोना को हराने में सेवा भाव से जुटी हुई है।
इस अवसर पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ पंचायती राज लव कुमार,एसएमओ कुंजपुरा डॉक्टर संदीप कुमार, मंडल अध्यक्ष जोगिंद्र राणा, सरपंच रामेश्वर दास, जितेंद्र, नरेश नली,आनंद, मेवा पाल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment