10000

Sunday, 30 May 2021

विपक्षी दलों और किसान नेताओं पर सांसद भाटिया ने लगाए जनता को भ्रमित करने के आरोप

भाटिया बोले-लोगों को गुमराह करने वाले नेता अब वैक्सीन की लाईन में सबसे आगे खड़े है
घरौंडा: डॉ.प्रवीण कौशिक
करनाल लोकसभा से सांसद संजय भाटिया ने विपक्षी दलों और किसान नेताओं पर कोरोना महामारी व वैक्सीनेशन के बारे में जनता को भ्रमित करने के आरोप लगाए है। भाटिया ने कहा कि लोगों को गुमराह करने वाले नेता अब वैक्सीन की लाईन में सबसे आगे खड़े है। दुनियाभर में हुई वैक्सीनेशन के आंकड़ों में भारत बहुत आगे है, पूरे संसार में भारतीय टीकाकरण की जय-जयकार हो रही है। गुरनाम सिंह चढूनी पर कटाक्ष करते हुए सांसद ने कहा कि चढूनी ने मैडिकल साईंस को चैलेंज करते हुए दावा कर दिया कि कोरोना बिमारी 5जी टावर के कारण फैल रही है।केंद्र की एन.डी.ए. सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर भाजपा की तरफ से प्रदेश के सभी गांवों में कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सांसद संजय भाटिया और घरौंडा विधायक हरविन्द्र कल्याण गांव डबरकी में मास्क व सैनेटाईजर बांटने पहुंचे। ग्रामीणों को मास्क के प्रयोग और सैनेटाईजर के इस्तेमाल के बारे में जागरूक करते हुए भाजपा नेताओं ने लोगों को महामारी से बचाव के बारे में प्रपत्र भी बांटे। विधायक हरविन्द्र कल्याण ने गांव कैमला में कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार व प्रशासन लगातर काम कर रहा है। ऐसे में लोगों के बीच कोरोना से बचाव की जागरूकता भी बहुत महत्वपूर्ण है . वैक्सीनेशन रफ़्तार और उपलब्धता के बारे में विधायक ने कहा कि भारत की जनसंख्या बहुत बड़ी है, बावजूद इसके सरकार ने तेजी के साथ चुनौतियों को निपटा है। करनाल लोकसभा से सांसद संजय भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर पार्टी देश में जागरूकता अभियान चला रही है। भाटिया ने कहा कि सरकार पूरी गम्भीरता के साथ कोरोना से बचाव व ईलाज के प्रबंधों में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में संक्रमण की रफ़्तार कम हो चुकी है लेकिन तीसरी लहर के बारे में जिस तरह की फीडबैक विशेषज्ञों से मिल रही है उसको देखते हुए सरकार बच्चों के लिए प्रबंध करने शुरू कर दिए है। सांसद ने विपक्षी दलों के नेताओं पर कोरोना वैक्सीन के बारे में जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब सरकार ने लोगों से वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया तो विपक्षी नेताओं ने झूठी बातों से लोगों को गुमराह किया और अब ये ही नेता टीका लगवाने के लिए सबसे आगे खड़े हुए है। कोरोना फैलने को लेकर गुरनाम सिंह चढूनी द्वारा दिए गए ब्यान की भी भाटिया ने आलोचना की। सांसद ने कहा कि चढूनी ने मैडिकल साईंस को चैलेंज कर दिया और लोगों को गुमराह किया कि कोरोना की बिमारी 5जी टावर लगने के कारण फैल रही है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...