10000

Wednesday, 2 June 2021

कोरोना महामारी को आमजन के सहयोग से ही हराया जा सकता है, लोग कोरोना वारियर की निभाएं भूमिका : एसडीएम डा. पूजा भारती।

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
घरौंडा की एसडीएम डा. पूजा भारती ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वे स्वयं के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों का भी ध्यान रखे तथा इस महामारी के प्रकोप को बढऩे रोकें। वे अपने कार्यालय में कोरोना महामारी से बचाव के बारे में लोगों को जानकारी दे रही थी।
उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन द्वारा समय-समय पर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए हिदायतें जारी की जाती हैं। प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वे कोरोना वारियर्ज की तरह कार्य करके अपने साथ-साथ दूसरों को भी इस महामारी से बचाव के बारे में जागरुक करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना महामारी की चपेट से बचाया जा सके, जागरुकता ही बचाव है। उन्होंने कहा कि निर्धारित मापदंडों के तहत हमें वैक्सीन की दोनों डोज लगवानी है। इस महामारी के फैलाव को रोकने में टीकाकरण सबसे बड़ा हथियार सिद्ध होगा। प्रत्येक नागरिक अपना कर्तव्य समझकर टीकाकरण के लिए आगे आए ताकि कोरोना की इस कड़ी को तोड़ा जा सके।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए निर्धारित नियमों का पालन न करना किसी के लिए भी भारी पड़ सकता है तथा वे लोग कोरोना की चपेट से नहीं बच सकते। वैक्सीनेशन लगवाकर तथा सैनीटाईजर व मास्क का प्रयोग कर स्वयं को तथा दूसरों को भी इस महामारी से बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा शहर की कालोनियों, वार्डों तथा गांवों में लगातार सैनेटाइजेशन करवाया जा रहा है तथा लोगों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस को ज्यादा से ज्यादा फैलने से रोका जा सके।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...