निसिंग,पवन अग्रवाल
गांव माजरा रोड़ान में स्वच्छ भारत मिशन के प्रदेश वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने सोमवार को ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए ओवरफ्लो तालाबों का निरीक्षण किया। उनके साथ कृषि विभाग के निदेशक डा. हरदीप सिंह व उप निदेशक कुलदीप गौतम के आदेशानुसार कृषि विभाग के निरीक्षक राजीव व कृष्ण कुमार पहुंचे। ग्राम सरपंच प्रतिनिधि रणजीत सिंह, रोहित मैहला, केहर सिंह रोशन लाल सहित अन्य ग्रामीणों ने ओवरफ्लो तालाबों पर पहुंच पानी निकासी का उचित प्रबंध करवाने की मांग रखी। वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने ग्रामीणों से पानी निकासी के लिए कहा तो ग्रामीणों ने ओवरफ्लो तालाबों का पानी कृषि योग्य पंचायती जमीन में निकालने की बता कही। उन्होंने कहा कि पंप के साथ ओवरफ्लो तालाबों का पानी निकालकर ग्रामीणों को इस समस्या से निजात दिला दी जाएगी । उसके पूर्व बाजीगर चौपाल में ग्रामीणों को संबोििधत करते हुए स्वच्छ भारत मिशन प्रदेश के कार्यकारी वाइस चेयरमैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता आंदोलन को आम आदमी के जीवन का हिस्सा बनाने के लिए कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कायम करने हेतु सभी ग्रामीण जन जागरण अभियान चलाए, ताकि गन्दगी से उत्पन्न बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में देवता निवास करते है। स्वच्छता ही बेहतर स्वास्थ्य की कुंजी है। स्वच्छता के प्रति लोगों को अपनीे सोच बदलने की अधिक जरूरत है। हमें अपने घरों के कचरे को गली में नही फैंककर उसका सही निष्पादन करना चाहिए। सुभाष चंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल मेरा पानी मेरी विरासत योजना को बढ़ावा दे रहे हैं किसानों को भी इसमें बढ़ चढ़ कर सहयोग करना चाहिए ताकि जल भविष्य के लिए सहेज कर रखा जा सके। उन्होंन कहा कि बरसात का पानी रोककर पाताल का पानी बढाए। सुभाष चंद्र ने कहा कि आज लोग भूल चुके हैं कि दिन प्रतिदिन घट रहा पानी कुदरत की बेशकीमती सौगात है। गांवों व शहरों में लोगों के घरों में लगे सबर्माीबल पम्प बिना वजह ही इतना पानी बर्बाद कर रहे हैं, जो कृषि के लिए उपयोग किये जाने वाले पानी के आसपास भी नही है। लोगों के घरों में लगी पानी की सप्लाई व सबर्माीबल पम्प से खुद व पशुओं को नहाने के लिए सीधी पाईप लगाकर कई कई घंटे मस्ती से पानी इस्तेमाल करते आम देखा गया है। वहीं लोग पानी की सप्लाई आने पर पम्प को खुला छोड़ दिया जाता है। जिससे हजारों क्यूसिक पानी हर रोज बर्बाद हो रहा है। जिसके कारण आज हमारें गांवों में तालाब ओवरफ्लो होकर गंदगी से अंटे पड़े है और पानी बचाने के लिए लोगों को इस कड़वे सच को समझना ही होगा, नही तो कुछ वर्षों के बाद हम सब को पानी के बिना रहना पड़ेगा। इस दौरान पानी बचाने के लिए सभी ग्रामीणों को शपथ भी दिलवाई गई। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या भी सुनी। इस मौके पर प्रधान पवन बाल्मीकि , सिंघडा के पूर्व सरपंच सरदार अमीर सिंह मल्ली, पाला जांगड़ा, केहर सिंह, रोशन लाल, राजकुमार, सुभाष, प्रवीन, फकीर चंद, धमेंद्र, जगीर सिंह, नरेश सहित अन्य मौजूद रहे।
गांवों के तालाबों का गंदा पानी निकलवाकर व खुदाई करवा करवाया जाऐगा सौंदर्यीकरण।
स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने ग्रामीणों को कहा कि गांवों में ओवरफ्लो तालाबों को गंदा पानी निकलवाकर और उनकी खुदाई करवाकर सौंदर्यीकरण का रूप दिया जाऐगा। तालाब के चारों और रास्ता बनवाकर और पेड़ पौधे लगावाकर एक सुंदर रूप दिया जाऐगा। जिससे ग्रामीण सुबह शाम वहां घूम सकते हैं।
No comments:
Post a Comment