10000

Wednesday, 2 June 2021

टीम दीपेंद्र हुड्डा कोरोना पीडि़तों की सेवा में कार्यरत: रघबीर संधू

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीम दीपेद्र हुड्डा ने भेंट किए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटरघरौंडा: डॉ. प्रवीण कौशिक
कोरोना संकटकाल में विपक्षी पार्टियां भी सहयोग के लिए आगे आई है। कांग्रेस की दीपेंद्र हुड्डा टीम पूरे प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर डोनेट कर रही है। दीपेंद्र हुड्डा ने घरौंडा के सरकारी अस्पताल में दो ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भेंट किए गए, ताकि कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन को लेकर किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़ें।बुधवार को हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश सचिव रघबीर संधू, पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान, अनिल राणा, राजेंद्र बेगमपुर, पवन गुप्ता व अन्य कांग्रेस लीडर घरौंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचें। कांग्रेस नेताओं ने टीम दीपेंद्र हुड्डा की तरफ से अस्पताल के एसएमओ डॉ. मुनेश गोयल को दो ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भेंट किए। जिसमें एक छोटा व एक बड़ा कंसन्ट्रेटर शामिल है। 
कांग्रेस नेता रघबीर संधू, नरेंद्र सांगवान व अन्य ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन की किल्लत रही है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोरोना पीडि़त मरीजों के लिए वरदान साबित होगे। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार के इंतजाम विफल रहे है। कोरोना मरीजों को बैड की जगह बैड नहीं मिलता, ऑक्सीजन की जगह ऑक्सीजन नहीं मिलती और दवाई की जगह दवाई नहीं मिलती। बीजेपी सरकार ने कोरोना पीडि़तों को अपने हाल पर छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि सांसद दीपेंद्र हुड्डा टीम कोरोना काल में लोगों की सेवा का काम रही है। कांग्रेस ने सैनिटाइजर बांटें है मास्क वितरण किया, कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया है। कोरोना में पीडि़तों को राहत देने के लिए कांग्रेस हरसंभव प्रयास कर रही है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...