10000

Friday, 18 June 2021

आईजी सीआईएसएफ ने किया तीनों ईकाइयों का दौरा ।रिफाइनरी ईकाई कांप्लेक्स मे किया नर्सरी का उद्घाटन ।

ददलाना , पुरुषोत्तम :  
एनसीआर क्षेत्र केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के आईजी दयाल गगंवार आईपीएस ने पानीपत स्थित सीआईएसएफ की तीन इकाईयो एनएफएल , पीटीपीएस और आईओसीएल पानीपत का दौरा कर किया निरीक्षण । और रिफाइनरी स्थित सीआईएसएफ कांप्लेक्स में वृक्षारोपण कर औषधीय नर्सरी का शुभारम्भ किया । इसके साथ ही उन्होंने कांप्लेक्स में वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन किया जिसमें100 लोगों को कोरोना रोधक वैक्सीन लगाई गई ।

शुक्रवार को दयाल गंगवार भा.पु.से. महानिरीक्षक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एनसीआर खण्ड ने पानीपत की तीनो इकाइयो की दौरा कर सुरक्षा में तैनात बल सदस्यो और परिवारजनो के साथ मिलकर औषधीय , छायादार और फल देने वाले पौधे लगाए । जिसमें केऔसुब इकाई एनएफएल और पीटीपीएस पानीपत में लगभग 300 औषधीय पौधे लगाये गये। 

वंही सीआईएसएफ इकाई आईओसीएल पानीपत में स्वर्गीय आरक्षक जी.डी. नारायण सिंह (कोरोना वारियर) की याद में औषधीय नर्सरी का उद्घाटन किया गया । इस नर्सरी मे मुख्यतः ऐसे पौधे लगाए गये है जिनका औषधिय महत्व है ।  इस अवसर पर दयाल गंगवार द्वारा जरूरतमंदो को कोविड आइसोलेशन कीट एवं भोजन वितरण किया गया । तदोपरातं केऔसुब महानिरीक्षक द्वारा इकाई के बल सदस्यो के परिवारजनो के कोविड-19 महामारी से बचाव हतेु 100  लोगों को कोरोना रोधक वैक्सीनेशन करवाया गया । 
महानिरीक्षक ने केऔसुब सदस्यों के परिवारजनो को सम्बोधित करते हुये आवाहन किया कि सुरक्षा संबंधी प्रतिबद्धताओ के साथ-साथ हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिये भी समर्पित रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि अगर हमें अपनी आने वाली पीढी को स्वच्छ वातावरण है तो हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिएं और उनकी देखभाल अपने बच्चों की तरह करनी चाहिए । इतना ही नहीं हमें जल संरक्षण का भी ध्यान रखना है । 

महानिरीक्षक ने खास तौर पर बच्चो से संवाद किया गया और बच्चों को पर्यावरण सरंक्षण एवं कोविड 19 से बचाव हेतु जागरूक किया । तथा उन्हे प्रेरित किया  कि वे पर्यावरण सरंक्षण के लिए वृक्षारोपण अभियान में बढ-चढ कर भाग ले।  बता दें की दयाल गगंवार 1998 बैच के उडिशा कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं । और केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल मे एनसीआर खण्ड मे महानिरीक्षक की जिम्मेदारियो को सम्पुर्ण निष्ठा से निभा रहे है । दयाल पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दे रहे हैं और अपने क्षेत्र में आने वाली इकाईयो मे वृक्षारोपण करवा रहे हैं।
इस अवसर पर हरदीप सिंह, उप महानिरीक्षक एनसीआर  , वी.एम. जोशी.वरिष्ठ कमांडेंट , राकेश कुमार उप कमांडेंट , किरणपाल सिंह सैनी उप कमांडेंट , जितेंद्र कुमार उप कमांडेंट सहित केऔसुब के उच्च अधिकारी, बल सदस्य तथा उनके परिवारजन उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...