10000

Saturday, 5 June 2021

प्रकृति है हम सब की माँ समान.....

प्रकृति है हम सब की माँ समान.....
प्रकृति है हम सब की माँ समान
इनमें बसती है हम सबकी जान
पर  हमने नहीं रखा इसका मान
 हर दिन पहुंचाया है इसको नुकसान

अपनी सुख-सुविधा की खातिर
 बन गए हैं हम सब शातिर
अंधाधुन की है वृक्षों की  कटाई
हर तरफ प्रदूषण की  भी है आग लगाई

पानी को रोज व्यर्थ है बहाया
बिजली को भी बेवजह  हैं  जलाया
उपजाऊ भूमि को उजाड़ कर
बड़ी-बड़ी इमारतों को है बनाया

हरदम अपनी तरक्की का रखा  ध्यान 
अंधाधुन गति से पहुंचाया इसको नुकसान 
प्रकृति को हम सब ने बहुत है सताया
शायद इसलिए कोरोना हमसे बदला लेने  है आया

अभी भी वक्त है, चलो हम सब  सुधरते हैं
पर्यावरण संरक्षण में फिर से जी जान से जुटते हैं

पर्यावरण संरक्षण दिवस के शुभ अवसर पर
" रौशन" कहे, चलो हम सब  ये प्रण  उठाएँ
 अपने अपने जन्मदिन  पर 
कम से कम एक  पेड़ जरूर  लगाएँ

प्रकृति है हम सब की माँ समान
इनमें बसती है हम सबकी जान

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...