10000

Friday, 11 June 2021

भाजपा सरकार के राज में महंगाई से हर आम जन त्रस्त है:राजेन्द्र सिंह कल्याण

बीजेपी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। 
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी व राहुल गांधी की के निर्देशानुसार पूरे देशभर में व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्षा बहन कुमारी सैलजा व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हूडा के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में विधानसभा स्तर पर रोष प्रदर्शन किए जा रहे है। 
आज इस मौके ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह कल्याण ने हमारे संवाददाता को एक विशेष भेंट में कहा कि लगातार बढ़ रही डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की कीमतें व महंगाई की मार से समाज का कोई भी वर्ग वंचित नहीं रहा है । कांग्रेस के 2014 के शासन काल में कच्चा तेल 110 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल था, तब डीजल के दाम 62 रुपए थे। 2021 में कच्चा तेल 70 अमरीकी डालर प्रति बैरल है और आज डीजल  87 रुपए व पेट्रोल 93.29 रुपए बिक रहा है । उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने डीजल व पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स को काम नहीं किया,तो वह आम जन को साइकिल पर ही चलना पड़ेगा। हरियाणा के अलावा अगर दिल्ली मुंबई जैसे शहरों की बात करें तो यह आंकड़ा 100 रुपए पार कर चुका है। 
कल्याण ने कहा कि जनता ने बड़े विश्वास के साथ बीजेपी सरकार को देश व प्रदेश की बागडोर सौंपी थी, लेकिन उसी सरकार के शासन में जनता को रोटी-रोजी के भी लाले पड़े हुए हैं। भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है। चुनाव से पहले भाजपा सरकार ने वादा किया था कि प्रदेश व देश से भ्रष्टाचार को खत्म कर देंगे।  धान घोटाला, शराब घोटाला,रजिस्ट्री घोटाला यह आम जन से छुपे हुए नहीं हैं। सरकार ने उज्ज्वला योजना चलाकर रसोई को धुआं मुक्त करने का वादा किया था, लेकिन रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 900 रुपए के करीब पहुंच गई है। गैस सिलेंडर आज आम करीब मजदूर की पहुंच से दूर होता जा रहा है ।बढ़ती महंगाई ने आम जन की कमरतोड़ कर रख दी है। कांग्रेस के शासन काल में यदि पैट्रोल-डीजल के दामों में 20 या 30 पैसे की भी बढ़ौतरी हो जाती थी तो बीजेपी नेता अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतर आते थे, लेकिन आज बीजेपी के शासनकाल में वस्तुओं के दामों में बेहतहाशा बढ़ौतरी हो रही है और बीजेपी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। गूंगी-बहरी सरकार के आंख व कान खोलने के लिए कांग्रेस पूरे प्रदेश में बढ़ी हुई महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...